Weather Update: दिल्ली में मौसम ने करवट, बारिश और तेज हवाओं से लुढ़का पारा

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम ने करवट ली है. रविवार शाम को दिल्ली में अचानक बादल घिर आए और तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Weather update

Weather update ( Photo Credit : File Pic)

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम ने करवट ली है. रविवार शाम को दिल्ली में अचानक बादल घिर आए और तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया. जिसके कुछ देर बाद ही झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया. तेज हवाओं और बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली, जिससे लोगों ने दमघोंटू गर्मी में राहत की सांस ली. मौसम विभाग के अनुसार दिलशाद गार्डन, दिलशाद क़ॉलोनी और गाजियाबाद के शालीमार गार्डन सहित दिल्ली- एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम हुई है.

Advertisment

गौरतलब है कि आज यानी रविवार सुबह को मानसून से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई थी. जिसमें बताया गया था कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज केरल में दस्तक दे चुका है। केरल में अगले पांच दिनों के दौरान कई ज़िलों में भारी बारिश होने की संभावना है। तेज हवाओं के कारण मछुआरों को 29-30 मई को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. यह जानकारी केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम मौसम विभाग के निदेशक के संतोष की ओर से दी गई थी. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में रविवार को आसमान साफ दिखा, वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो एक दिन पहले दर्ज तापमान से तकरीबन एक डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Source : News Nation Bureau

Delhi Rain Update delhi rain updates Delhi rain forecast pagasa weather update today Weather Update weather update today live weather update today delhi weather update today Delhi Rain Latest News delhi rain Delhi rain news
      
Advertisment