देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है. भारी बारिश के कारण यातायात में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, असम में झमाझम बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हैं. जुलाई में माॅनसून आने की संभावना पहले भी जताई गई थी. मगर कई जगहों पर मसूलाधार बारिश ने लोगों की रोजमर्रा जिंदगी पर असर डाला है. मौसम विभाग ने करीब 25 राज्यों पर अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
जिन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, इसमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, गोवा, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्कम, असम, मेघालय, अंडमान निकोबार, तमिलनाडु , केरल, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना का नाम बताया गया है.
वहीं नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में बेहतर बारिश की आशंका बनी हुई है. वहीं उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात, राजस्थान, कोंकण और गोवा में हल्की बरसात होने की संभावना है. जून के माह में भारी बारिश आरंभ होने के कारण कई जगहों पर लोगों का जीना मुहाल हो गया है. घरों के अंदर पानी भर गया है. कई लोगों की मौत हो चुकी है.
राजधानी में इस साल मई और जून का महीने में लोगों को गर्मी ने बेहाल कर दिया. मई अंत में गर्मी ने रिकाॅर्ड तोड़ दिया था. अब जून माह लगते ही लगातार बरसात हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 17 दिन दिल्ली-एनसीआर में बरसात हुई. मगर नमी के कारण लोग उमस से परेशान हो रहे हैं. वहीं हरियाणा में अगले कुछ दिनों तक खुलकर बादल बरसेंगे. मौसम विशेषज्ञों का आकलन है कि 2 जुलाई तक तेज हवा के साथ मध्यम तेज गति से बारिश की संभावना बनी हुई है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में किसी तरह कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है.