Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. गुरुवार सुबह जब लोग जाते तो हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के झोंकों ने उन्हें राहत दी. जिसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में आने वाले एक-दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. हालांकि राजधानी वालों को मानसूनी बारिश का अभी और इंतजार करना पड़ेगा. विभाग के मुताबिक, मानसून सीजन के तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी बारिश सामान्य से कम हुई है. जो इस साल जून महीने में 23 फीसदी कम है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी के केवल एक जिले में ही सामान्य बारिश दर्ज की गई है. वहीं अन्य इलाके अभी भी बारिश की कमी से जूझ रहे हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली और नॉर्थ दिल्ली में सबसे कम बारिश हुई है. क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (RWFC) के मुताबिक, दिल्ली में अगले दो घंटों के दौरान कई स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना है.
इन इलाकों में भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान बवाना, बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादिली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली विश्वविद्यालय, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, पंजाबी बाग, के कई स्थानों और आसपास के क्षेत्र में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, लाल किला, प्रीत विहार, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, आईटीओ, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, अक्षरधाम, सफदरजंग, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम के इलाकों में भी अगले 2 घंटों के दौरान बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Monsoon Updates: बिहार-झारखंड में मॉनसून की दस्तक, जानें आपके शहर में मॉनसूनी बारिश कब?
20 जून तक इतनी कम हुई बारिश
बता दें कि 20 जून तक राजधानी के कई जिले बारिश की कमी से जूझते रहे. महज नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में ही सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई. यहां अभी तक सामान्य से 46 फीसदी कम बारिश हुई है. जबकि नॉर्थ दिल्ली में सामान्य से 69 और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में सामान्य से 73 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है.
HIGHLIGHTS
- हल्की बारिश से सुहावना हआ मौसम
- उमस भरी गर्मी से मिली लोगों को राहत
- अभी भी मानसूनी बारिश का इंतजार
Source : News Nation Bureau