Weather News Today: और बढ़ेगा सूरज का सितम, जानें आईएमडी ने लू को लेकर किन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

Weather News Today: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई राज्यों में तापमान बढ़ने को लेकर दी चेतावनी, जानें पहाड़ों पर कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather News Today: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई राज्यों में तापमान बढ़ने को लेकर दी चेतावनी, जानें पहाड़ों पर कैसा रहेगा मौसम का हाल

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Weather Update News Today 17 May 2024

Weather Update News Today 17 May 2024 ( Photo Credit : File)

Weather News Today: देशभर में मौसम का मिजाज गर्म हो चला है. कई राज्यों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच चुका है, लेकिन इस बीच एक और बड़ी खबर ने चिंता बढ़ा दी है. दरअसल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो सूरज का सितम अभी और बढ़ने वाला है. कई इलाकों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार करने वाला है.यही नहीं लू के थपेड़े भी लोगों की परेशानियां बढ़ा सकते हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीता दिन अब तक के सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है. यहां पर मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है जो बताता है कि अगले हफ्ते पारा और भी  हाई होने वाला है. वहीं पहाड़ों से लेकर तटीय इलाकों के लिए मौसम विभाग ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं. 

Advertisment

इन इलाकों में गर्मी बढ़ाएगी मुश्किल
मौसम विभाग के मुताबिक देश के ज्यादातर इलाकों में अब पारा बढ़ने वाला है. खास तौर पर उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में तापमान तेजी से बढ़ेगा. आने वाले हफ्ते में चार डिग्री तक तापमान बढ़ने के आसार बने हुए हैं. मध्य भारत औ गुजरात में अगले चार से पांच दिन में 2से4 डिग्री तक सूरज अपनी तपिश बढ़ाएगा. 

यह भी पढ़ें - Delhi Weather: दिल्ली में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा गुरुवार, 42 डिग्री के पार निकला पारा

इन क्षेत्रों में आंधी का अलर्ट
आईएमडी की मानें तो एक तरफ सूरज की तपिश बढ़ेगी वहीं दूसरी तरफ आंधी यानी तेज रफ्तार हवाएं भी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश समेत कई इलाकों में आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि हाल में दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में आई जोरदार आंधी ने भारी तबाही मचाई थी. 

यहां बारिश को लेकर चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से कुछ राज्यों में हल्की से मध्य बारिश को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. ज्यादातर तटीय इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसमें तेलंगाना, केरल, ओडिशा, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी प्रमुख रूप से शामिल हैं. इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें तो असम-मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में आंधी के साथ-साथ बिजली और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 

पहाड़ों पर कैसा रहेगा मौसम का हाल
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी 17 मई को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की बात कही है. इसके चलते चंबा, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू समेत कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है हालांकि आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

वहीं घाटी यानी जम्मू-कश्मीर की बात करें यहां पर तापमान बढ़ रहा है. गुरुवार को सीजन का सबसे गर्म दिन यहां दर्ज किया गया. आने वाले दिनों की बात करें तो यहां हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं हालांकि 25 मई तक यहां मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. 

Source : News Nation Bureau

Bihar Weather Rain Forecast Weather Update Weather Forecast weather update today delhi weather update
Advertisment