Weather Update: मिलने वाला है भीषण गर्मी से छुटकारा, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. सुबह सूर्य देव की उपस्थित के साथ  शुरू होने वाली चिलचिलाती धूप और झुलसाने वाली लू लोगों का दम निकाल रही है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
heavy rainfall in india

heavy rainfall in india ( Photo Credit : News Nation)

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. सुबह सूर्य देव की उपस्थित के साथ  शुरू होने वाली चिलचिलाती धूप और झुलसाने वाली लू लोगों का दम निकाल रही है. आलम यह है कि सुबह के बाद लोग अब अपने घरों से बाहर निकलने से भी परहेज करने लगे हैं, यही वजह है दोपहर होते-होते सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. वहीं, देश के कई इलाकों तो तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को क्रॉस कर चुका है. लेकिन इस बीच हम आपको गर्मी में राहत पहुंचाने वाली खबर लेकर आए हैं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Delhi Metro ने खत्म किया टोकन सिस्टम, अब मेट्रो ट्रेन में ऐसे मिलेगा प्रवेश

उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में 23 से 25 मई के बीच भारी बारिश का अलर्ट

दरअसल, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले पांच दिनों तक कई जगहों पर बारिश होने वाली है. जबकि उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में 23 से 25 मई के बीच भारी बारिश का अलर्ट है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दक्षिण यूपी, पश्चिमी राजस्थान, दक्षिणी हरियाणा पश्चिमी बंगाल समेत कई राज्यों में अभी एक-दो दिन लू चलती रहेगी. जबकि पूर्वोत्तर के राज्यों ( असम और मेघालय ) में अगले तीन दिनों तक मौसम सुहावना रहेगा. यहां हल्की व मध्यम बारिश लोगों को गर्मी से छुटकारा दिलाएगी. इसके साथ पूर्वोत्तर के ही त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में भी 25 मई तक रह-रह कर बारिश होती रहेगी. 

यह खबर भी पढ़ें- पैसे के लिए पत्नी की दूसरे युवकों से दोस्ती करवाता था पति और फिर VIDEO बनाकर...

दिल्ली 23 मई से मौसम करवट लेता नजर आएगा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों की बात करें तो यहां 23 मई से मौसम करवट लेता नजर आएगा. हालांकि 23 मई को हल्की व मध्यम बारिश होगी, लेकिन 24 से 27 मई तक दिल्ली-एससीआर में झमाझम बारिश की संभावना है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश ( मेरठ, आगरा, लखनऊ, बाराबंकी व गाजियाबाद ) में भी तीन दिन तेज बारिश होगी.  

Source : News Nation Bureau

Delhi mausam news Uttarakhand Weather Update Weather Update Rajasthan weather update North India weather update aaj ka mausam Weather Update News weather update today UP mausam today ma delhi weather update mausam updates bihar mausam Bihar Weather Update
      
Advertisment