महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश बनी आफत, बाढ़ के पानी में शहर डूबे

महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश ने हाहाकार मचा रखा है. बारिश के कारण यहां के शहरों की सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं. लोगों के घरों में पानी घुसने के कारण उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
gujrat

गुजरात के तापी जिले में बाढ़ के कारण पुल बहा.( Photo Credit : ani)

महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश ने हाहाकार मचा रखा है. बारिश के कारण यहां के शहरों की सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं. लोगों के घरों में पानी घुसने के कारण उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा है. एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें बचाव कार्य में लगी हुईं हैं. सोमवार को गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र सहित कई जगहों पर भारी बारिश ने तबाही मचाई है. गुजरात में बारिश और बाढ़ के कारण बीते 24 घंटे में 63 लोगों की जान चली गई. बारिश से प्रभावित 10 हजार से अधिक लोगों को सरकार ने सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है. मौसम विभाग ने 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तराखंड और केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. गुजरात में अचानक आई बाढ़ के कारण तापी जिले के पंचोल और कुम्भिया गांवों को जोड़ने वाला पुल बह गया. गुजरात में अचानक आई बाढ़ के कारण तापी जिले के पंचोल और कुम्भिया गांवों को जोड़ने वाला पुल बह गया. 

Advertisment

गुजरात में अंबिका नदी के तट पर अचानक आई बाढ़ के कारण सरकारी कर्मचारी फंस गए. वलसाड के कलेक्टर ने भारतीय तटरक्षक को सूचना दी और मदद मांगी है. चेतक हेलीकॉप्टर के जरिए बचाव  अभियान जारी है. 16 लोगों को बचा लिया गया है. वालसाड जिले में भारी बारिश को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज कल 12 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है.

 

10 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया

गुजरात सरकार के अनुसार, राज्य में सोमवार शाम 6 बजे तक बारिश के कारण 10 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है. बारिश का दौर थमा नहीं है. गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात में बाढ़ को लेकर ट्वीट किया और कहा कि राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात को लेकर सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की और मोदी सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. गुजरात प्रशासन SDRF और NDRF प्रभावित लोगों तक तुरंत सहायता पहुंचाने में लगे हैं.

आईएमडी ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर, पालघर, नासिक, पुणे और रत्नागिरी जिलों के लिए 14 जुलाई तक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. राज्य की राजधानी मुंबई के लिए अगले 3 दिनों तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईएमडी ने पूर्वानुमान लगाया है कि 12 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा में भारी वर्षा की संभावना है.

दिल्ली के कई इलाकों में बारिश से राहत 

दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार दोपहर बेहतर बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. गौरतलब है कि दिल्ली में मॉनसून 30 जून को आ गया था। मगर राष्ट्रीय राजधानी में अपेक्षित बारिश नहीं हुई. दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला के अनुसार बीते 10 दिनों में सिर्फ 2.6 मिमी बारिश ही दर्ज की गई है.

 

HIGHLIGHTS

  • गुजरात में बाढ़ के कारण बीते 24 घंटे में 63 लोगों की जान चली गई
  • बारिश से प्रभावित 10 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया
  • मौसम विभाग ने 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है
Mahrashtra Gujarat Flood Gujarat Narmada river Narmada river over flowing Heavy Rain in Gujarat imd alert Weather Update
      
Advertisment