Todays Weather Report: इस साल की शुरुआत से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. पहले तो सर्दी ने जल्द ही वापसी कर ली और गर्मियों ने समय से पहले ही दस्तक दे डाली. वहीं पहाड़ों के साथ-साथ कई राज्यों में अब भी रुक-रुक कर बारिशों का सिलसिला जारी है. वहीं 8 मार्च को देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. लेकिन इन बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम को लेकर अहम अपडेट दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ घंटों में देश के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. यानी होली पर कई इलाकों में मौसम बिगड़ने वाला है.
देश के पांच राज्यों में बारिश के आसार
आईएमडी के मुताबिक देश के कई इलाकों खास तौर पर पांच राज्यों में बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र के कई इलाकों में मध्यम से कम बारिश की संभावना है. यही नहीं इन इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
इन इलाकों में रेन अलर्ट
बीते कुछ दिनों कई इलाकों में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश के ही कई क्षेत्रों में दो दिन पहले ही जोरदार हवाओं के साथ तेज बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया. वहां अब राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा समेत कई इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें - होली पर भीगने का मिलेगा डबल मजा, इन राज्यों में होगी बारिश और पड़ेंगे ओले!
झारखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार
बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में आईएमडी ने बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही इन इलाकों में बादल गरजने के साथ हल्के छींटे भी पड़ सकते हैं. जिन इलाकों में मौसम बदलेगा उनमें चत्रा, गरवा, गुमिया, लातेहार, लोहरदगा और रांची प्रमुख रूप से शामिल हैं.
माया नगर में भी बरसेंगे बादल
माया नगरी मुंबई में भी होली के दिन बादल मेहरबान रह सकते हैं. यहां भी आएईएमडी ने जोदरार बारिश की संभावना जताई है. मौसम का ये मिजाज तीन से चार घंटों तक बना रहेगा. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगे. हवाओं की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे की रह सकती है.
HIGHLIGHTS
- होली के मौके पर देश के कई इलाकों में बदलेगा मौसम का मिजाज
- पांच राज्यों में बारिश के साथ पड़ सकती हैं हल्की बौछार
- मुंबई से लेकर रांची तक होली पर बारिश का अलर्ट