Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है. खासकर उत्तर भारत के राज्यों का हाल बुरा है. यहां तापमान 52 डिग्री सेल्सियस के आसपार पहुंच चुका है. हालत यह है कि लोगों को न घर में चैन मिल पा रहा है और न बाहर सुकून. घर में जहां कूलर-पंखे बेजान हो चुके हैं, वहीं बाहर सड़कें आग उगल रही हैं. गर्मी का आलम यह है कि लोग सड़कों पर आमलेट तक बना ले रहे हैं. ऐसे में लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहतभरी खबर सुनाई है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में आज यानी शुक्रवार को हल्की बारिश व आंधी चलने का अनुमान है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस बीच मैग्जीमम टेंपरेचर 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. तापमान में आने वाली इस गिरावट से दिल्लीवासियों को काफी राहत मिलेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से काम की गर्मी पड़ रही है. यहां मुंगेशपुर जैसे इलाकों में तापमान 52 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच चुका है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में गर्मी और तेज़ गर्मी का असर फलों, सब्ज़ियों और दुकानदारों पर भी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. सब्ज़ियों की कीमतों में बीते कुछ समय से 10 से 15 फ़ीसदी इज़ाफ़ा हुआ है. वहीं फलों की कीमत भी 30 फीसदी तक बढ़ी है. टमाटर, तुरई, लौकी, बैगन की कीमत में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं अदरक की कीमत में 40 से 50 फीसदी वृद्धि हुई है. नींबू में 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तो वहीं फलों का राजा आम भी लोगों को इस बार लुभा नहीं पा रहा और कीमत 100 रुपये प्रति किलो से नीचे आने का नाम नहीं ले रही है. सेब की कीमत 200 रुपये से लेकर 350 रुपये किलो तक है. दिल्ली में भीषण गर्मी जब पारा 52 डिग्री को पार कर गया ऐसे में सब्जी और फल विक्रेता भी ग्राहकों का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन खरीदार इस गर्मी में कम हो चुके हैं. जानकार मानते हैं कि अगर ऐसा लगातार गर्मी का सितम जारी रहा तो महंगाई अपने चरम पर होगी.
IMD वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा कि पिछले 24 घंटों में बिहार, झारखंड, ओडिशा में काफी लोग हताहत हुए हैं। हमें उम्मीद है कि कल से धीरे-धीरे इस पूरे क्षेत्र से हीट वेव की स्थिति कम हो जाएगी. अधिकांश राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार और झारखंड इन सभी राज्यों में हमने आज हीट वेव के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कल हीट वेव की स्थिति में थोड़ी कमी आने की संभावना है, जिसके कारण इनमें से अधिकांश राज्य येलो अलर्ट पर चले जाएंगे। ओडिशा के साथ पंजाब और हरियाणा ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा.
Source : News Nation Bureau