/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/21/rain-alert-84.jpg)
Weather Update( Photo Credit : Social Media)
Weather Update: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते हाहाकार मचा हुआ है. वहीं मैदानी इलाकों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी और बिहार के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. राजधानी दिल्ली में आज यानी 21 अगस्त से लेकर गुरुवार 24 अगस्त के बीच हल्की बारिश और बूंदाबांदी के आसार हैं. हल्की बारिश होने से दिल्लीवालों को उमस भर गर्मी से राहत मिल सकती है. इस दौरान 22 से 24 अगस्त के बीच तेज हवाओं के चलने की भी संभावना है.
यूपी और मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना
वहीं उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग का कहना है कि दोनों ही राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि जम्मू-कश्मीर में उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. क्योंकि यहां अगले 24 घंटों के लिए मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है.
बिहार में हो सकती है भारी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पटना समेत सूबे के 22 जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा राज्य के कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं कल यानी मंगलवार को सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल और अररिया जिलों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. जबकि बाकी जिलों में सामान्य वर्षा दर्ज की जा सकती है.
IMD ने हिमाचल के लिए जारी किया येलो अलर्ट
वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने आंधी और बारिश की संभावना जताई है. जिसके लिए विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा राज्य में कई स्थानों पर भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, शिमला, मंडी, कुल्लू, सिरमौर और बिलासपुर में अचानक से बाढ़ आने की संभावना जताई गई है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us