/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/29/weather-update-rainfall-alert-25.jpg)
Weather Update( Photo Credit : social media)
Weather Update: मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर पश्चिमी राज्यों में तेज आंधी, बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. यहां अपने अगले दो दिनों तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के अनुसार, एक सक्रिय प​श्चिमी विक्षोभ 23 और 26 मई तक पूरे उत्तरी क्षेत्र में आगे बढ़ने की संभावना बनी हुई है. बताया जा रहा है कि ठंडी हवा की एक चादर अरब सागर के साथ बंगाल की खाड़ी तक नमी बनाए रखेगी. इससे बारिश होने की संभावना बढ़ गई है. ऐसे में अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में तापमान चार से छह डिग्री तक रहने का अनुमान है.
मौसम में ऐसा बदलाव क्यों आया ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आंधी-बारिश प्री मानसून अवधि के दौरान आम बात है. इसका असर उत्तर-पश्चिम भारत के साथ पूर्वोत्तर राज्यों को प्रभावित करने वाला है. हालांकि इस बार, समुद्रों से आने वाली हवाओं का अधिक असर दिखने को मिल सकता है.
राजधानी में मौसम का हाल
दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच बिजली की मांग ने इस सीजन का तोड़ा अबतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली में आज दोपहर 3.31 मिनट पर दिल्ली की पीक पावर डिमांड 6916 मेगावॉट पर पंहुच गई. दिल्ली में आज अधिकतर जगहों पर 44 डिग्री से ज्यादाता तापमान रिकॉर्ड किया गया. राजधानी दिल्ली के साथ नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद कड़क धूप निकली. सुबह छह बजे से ही माथे पर पसीना गिरने लगा. पूरी दिल्ली में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा था. कुछ जगहों पर तापमान बढ़ता घटता दिखाई दिया.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us