/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/02/imd-rainfall-today-75.jpg)
Weather Update( Photo Credit : social media)
Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में इस समय जी-20 सम्मेलन चल रहा है. विदेशी मेहमानों का यहां पर जमावड़ा है. इस बीच दिल्ली में मौसम ने करवट ले ली है. दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई. सुबह से ही तेज हवा चल रही थी. मौसम में बदली देखने को मिली. इस बीच दिल्ली के फिरोज शाह रोड का एक वीडियो सामने आया है. यहां पर तेज बारिश हुई. वहीं एनसीआर के कई इलाकों में भी अच्छी बरसात हुई है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही राजधानी में बारिश का अनुमान लगाया था. पिछले दिनों लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. इस बारिश ने लोगों को काफी राहत दी है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। वीडियो फ़िरोज़ शाह रोड से है। pic.twitter.com/A9D2111ACS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
दिल्ली को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान लगाया था कि राजधानी में शनिवार और रविवार दोनों दिन हल्की बूंदाबांदी होगी. इससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, रविवकर (10 सितंबर) को पश्चिम मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात सहित 19 राज्यों में भारी बारिश संभव है. इसके साथ यूपी और राजस्थान में आज यानी शनिवार को भी बरसात होने के आसार बने हुए हैं.
मौसम सुहावना हो उठा
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के बाद हवाएं चल रही हैं। आसमान में काले बादलों और हवाओं के चलने के कारण मौसम सुहावना हो उठा है। हल्की बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली।
Source : News Nation Bureau