Weather Update: अगस्त का माह अपने अंतिम पड़ाव पर है. इसके बावजूद कई राज्यों में अभी भी भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन यूपी, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में जमकर बदरा बरसेंगे. देश भर की बात करें तो महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा में हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल में मध्यम बारिश की आशंका है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 24 अगस्त को हल्की उम्मीद जताई. आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है.
हिमाचल में भारी तबाही
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को रेड अलर्ट जारी किया गया. इस दौरान प्रदेश में एक बच्चे समेत 11 लोगों की मृत्यु हो गई. वहीं छह लोग लापता बताए जा रहे हैं. एक अन्य घटना में शिमला में एक दंपती की मौत हो गई है. मंडी में एक ही परिवार के आठ लोगों की जान चली गई. मंडी के कुकलाह में स्कूल भवन के साथ 50 बकरियां और दो दर्जन मवेशी बाढ़ में बह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: BRICS Summit: PM Modi से इस अंदाज में मिले शी जिनपिंग, बातचीत में नहीं दिखी गर्मजोशी
हिमाचल में बीते दो दिनों के अंदर 17 मकान ढह गए, 105 क्षतिग्रस्त हो गए. शिमला में भारी बारिश ने लोगों को डरा दिया. शहर के अधिकतर लोगों ने पूरी रात जागकर काटी. मंडी के एक होटल में बिजली गिरने से भारी तबाही हुई. इस दौरान राज्य में पांच नेशनल हाईवे सहित 709 सड़के अवरुद्ध रहीं. 1,366 बस रूट को रोक दिया गया.
बारिश के बीच बुधवार दोपहर को सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू अपने सरकारी निवास पर अपडेट लिया. सभी उपायुक्तों को खास दिशा-निर्देश दिए गए हैं. बारिश की वजह से शिमला के जुब्बड़हटटी और भुंतर हवाईअड्डे से विमान की सेवाएं ठप रहीं. वहीं, स्पाइसजेट, इंडिगो और एलाइंस एयर की फ्लाइट गगल हवाईअड्डे पर नहीं पहुंची.
Source : News Nation Bureau