गुजरात-महाराष्ट्र समेत देश के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली को नहीं मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत

Weather Update: पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते हालात बहुत खराब है लेकिन दिल्ली और उसके आसपास के इकालों में उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. इसी बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Rain Alert

Rain Alert ( Photo Credit : File Photo)

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी में इनदिनों उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. वहीं दूसरी ओर गुजरात-महाराष्ट्र और पहाड़ों पर भारी बारिश हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने देश के करीब डेढ़ दर्जन राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को फिलहाल उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. जो सामान्य से अधिक है.

Advertisment

वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, कोंकण और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में आज भारी बारिश की संभावना जताई है. इसी के साथ इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कर्नाटक के लिए ऑरेंज अलर्ट अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने रविवार के लिए उत्तराखंड, पंजाब, पूर्वी राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के तटवर्तीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: यूक्रेन का रूस पर बड़ा हमला, गोला-बारूद डिपो को ड्रोन हमला कर उड़ाया

मौसम विभाग के मुताबिक, एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्व विदर्भ और उससे सटे दक्षिण छत्तीसगढ़ पर स्थित है जो मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला है. इसके साथ ही मानसून ट्रफ भी सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर मौजूद है. यह राजस्थान के जैसलमेर, गुजरात के दीसा, मध्य प्रदेश के रतलाम, बैतूल, चंद्रपुर, कोंडागांव, गोपालपुर से होकर गुजर रहा है. वहीं एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिण-पूर्व राजस्थान और निचले क्षोभमंडल स्तर पर उत्तर-पूर्व गुजरात इलाके पर भी मौजूद है.

इसके अलावा एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में मौजूद है. यही नहीं  सोमवार को दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश तटों के पास उत्तर-पश्चिम और निकटवर्ती पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. जिसके चलते आने वाले दिनों में मौसम पर इसका असर देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: IND vs WI: आखिर तोड़ दिया सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड, कोहली बन गए नंबर-1

इन राज्यों में आंधी और बिजली गिरने की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर आंधी के साथ बिजली गिरने और हल्की बारिश होने की संभावना है. इनके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, बिहार, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी बिजली गिरने और बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं
  • गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट
  • इन राज्यों में भी आज हो सकती है भारी बारिश

Source : News Nation Bureau

weather report Delhi Weather Weather Update Weather Forecast Weather Today environment news india-news
      
Advertisment