/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/05/weather-update-90.jpg)
Weather Update Today( Photo Credit : फाइल पिक)
Weather Update Today: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय काम की गर्मी पड़ रही है. आलम यह है कि दिल्ली-एनसीआर में तापमान अचानक 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है. ऐसे में लोगों का अपने घरों से निकलना मुहाल हो गया है. क्योंकि सिंतबर महीने की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में लोगों को लग रहा था कि मौसम में हल्का सा बदलाव देखने को मिलेगा और गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन सूरज की तपिश आज भी लोगों का दम निकाल रही है. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इस उमसभरी गर्मी से उनको कब छुटकारा मिलेगा. वहीं, बरसात का यह अगस्त महीना पूरा सूखे में निकला है. हालांकि लोगों को पूरी उम्मीद थी कि सिंतबर की शुरुआत से मॉनसून कमबैक कर सकता है, लेकिन ऐसा न होने से उनकी यह आस भी दम तौड़ती नजर आ रही है.
यूपी समेत देश के इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
हालांकि मौसम विभाग की रिपोर्ट जरूर लोगों को थोड़ी राहत देने वाली है. भारत मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है, जिसकी वजह से देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार बन रहे हैं. उत्तर प्रदेश की बात करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में हल्की व मध्यम बारिश की संभावना बन रही है. माना जा रहा है कि यूपी में 5 सितंबर से हल्की बारिश का दौर शुरु हो सकता है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि यूपी में अगले 4-5 दिनों तक बारिश हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में ऐसा रहेगा मौसम
देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों की बात करें तो यहां फिलहाल गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. दिल्ली-एनसीआर में मानसून सुस्त बना हुआ है. इसके साथ ही नए पश्चिमी विक्षोभ की भी कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है. जिसके चलते बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. वहीं, बिहार में मानसून की सुस्ती टूटने से एकबार फिर बारिश का दौर देखने को मिला है. यहां राजधानी पटना में रविवार और सोमवार को भारी बारिश हुई.
Source : News Nation Bureau