Weather Update: दिल्लीवालों को मिलेगी प्रदूषण से राहत, बारिश और तेज हवाएं...इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

Weather Update: स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में 21 नवंबर से चलने वाली उत्तर-पश्चिमी हवा की वजह से दिल्लीवालों को वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी. इससे हवा की गुणवत्ता में सुधार आएगा

Weather Update: स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में 21 नवंबर से चलने वाली उत्तर-पश्चिमी हवा की वजह से दिल्लीवालों को वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी. इससे हवा की गुणवत्ता में सुधार आएगा

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Weather Update

Weather Update( Photo Credit : News Nation)

Weather Update: काफी  समय से भयंकर वायु प्रदूषण से जूझ रहे दिल्लीवालों के लिए राहतभरी खबर आई है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर लगातार सुधार की ओर है. इस क्रम में राजधानी की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी से निकलकर अब खराब श्रेणी में आ गया है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली को लेकर ऐसी अच्छी खबर सुनाई है. दरअसल, मौसम संबंधी भविष्यवाणी से जुड़ी प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली में 21 नवंबर से तेज हवाओं का दौर शुरू होने वाला है. तेज हवा से हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिलेगा. इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हल्की व मध्यम बारिश भी देखने को मिल सकती है, जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ सकती है.

Advertisment

दिल्लीवालों को वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में 21 नवंबर से चलने वाली उत्तर-पश्चिमी हवा की वजह से दिल्लीवालों को वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी. इससे हवा की गुणवत्ता में सुधार आएगा. इसके साथ ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ेगी. हालांकि पंजाब और हरियाणा में किसानों द्वारा पराली जलाने की घटनाओं में भी कमी आई है, जिससे हवा के स्तर में सुधार आने की संभावाना बन रही है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण बढ़ने की आशंका कम ही है. दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां 21 नवंबर के बाद 25 नवंबर तक आसमान में बादलों की आवाजाही देखी जाएगी, जिसके बाद दिल्ली की मिनिमम टेंपरेचर में गिरावट आएगी.

दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर

लगातार दूसरे दिन रविवार को भी दिल्ली भर में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी रही. हालांकि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आनंद विहार स्टेशन पीएम 2.5 413 और पीएम 10 371 के साथ गंभीर श्रेणी में आ गया, जो खराब श्रेणी में है. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है। बवाना स्टेशन पर पीएम 2.5 396, बहुत खराब श्रेणी और पीएम 10 306 (बहुत खराब) दर्ज किया गया, जबकि सीओ 100 (संतोषजनक) तक पहुंच गया.

आखिर क्या कहते हैं आंकड़े

आया नगर में, पीएम 2.5 खराब श्रेणी के तहत 274 पर पहुंच गया, जबकि पीएम 10 मध्यम श्रेणी के तहत 189 पर था. मौसम केंद्र पर संतोषजनक श्रेणी के तहत सीओ 68 दर्ज किया गया. हालांकि, द्वारका सेक्टर 8 के स्टेशन पर पीएम 2.5 271, बहुत खराब श्रेणी में और पीएम 10 285 खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे टी3 क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता पीएम 2.5 346 और पीएम 10 285 के साथ बहुत खराब श्रेणी में खराब स्तर पर थी. सीओ में बढ़ोतरी हुई और यह मध्यम श्रेणी में 109 पर पहुंच गया, और एनओ2 23 पर अच्छे स्तर पर पहुंच गया. ओखला फेज-2 में पीएम 2.5 345 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में है, जबकि पीएम 10 241 तक पहुंच गया, जो इसे खराब श्रेणी में रखता है. एनओ2 मध्यम स्तर पर 110 तक गिर गया.

Source : News Nation Bureau

UP Weather Updates MP weather Updates weather report Weather News del Delhi-NCR Weather Report Weather Update Rajasthan weather update North India weather update Weather News Weather Forecast weather update today delhi weather update Bihar Weather Update
Advertisment