दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी तूफान के साथ हो सकती है भारी बारिश, रहें सावधान

पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। हरियाणा, राजस्थान के साथ ही मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में दिल्ली में भी धूल भरी आंधी और तेज बारिश होने की आशंका जताई है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी तूफान के साथ हो सकती है भारी बारिश, रहें सावधान

प्रतीकात्मक फोटो

पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। हरियाणा, राजस्थान के साथ ही मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में दिल्ली में भी धूल भरी आंधी और तेज बारिश होने की आशंका जताई है।

Advertisment

हरियाणा के करनाल, कुरुक्षेत्र और फतेहाबाद में तेज गर्जना के साथ बारिश हुई है और ओले भी गिरे हैं। ओले गिरने की वजह से कई जगह बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो चुका है।

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक रात में 8 बजे से 11 बजे के बीच 50-60 किलोमीटर के बीच तेज हवा के साथ बारिश भी हो सकती है।

इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा, पंजाब के कई शहरों में काफी तेज आंधी आई थी।

और पढ़ें: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को नहीं मिलेगा आजीवन सरकारी बंगला, SC ने रद्द किया कानून

वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तराखंड में भी बारिश के साथ बर्फबारी भी हो रही है। कालका-शिमाल हाईवे पर सोमवार को दिन में ही अंधेरा छा गया था जिसके बाद भारी बारिश हुई थी।

मौसम विभाग के उत्तरी भारत में भीषण आंधी और तूफान आने का अंदेशा जताने के बाद केंद्र सरकार ने 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रेदशों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से नहीं लेने की वजह से राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान ने भीषण कहर ढाया और 100 लोगों की जान चली गई थी।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों ने पर्यटकों को बनाया निशाना, एक की मौत

Source : News Nation Bureau

Haryana Rain fatehabad kuruskshetra karnal
      
Advertisment