Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में अभी और सताएगी ठंड, जानें अपने शहर में मौसम का हाल

Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 19 तारीख के लिए पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कोल्ड डे यानी शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बताया कि कल यानी गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर समेत पूरी वेस्ट यूपी में सर्द हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा

Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 19 तारीख के लिए पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कोल्ड डे यानी शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बताया कि कल यानी गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर समेत पूरी वेस्ट यूपी में सर्द हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Weather Update

Weather Update( Photo Credit : File Pic)

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और यूपी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय सर्दी अपने पीक पर पहुंच गई है. आलम यह है कि ठंड के वजह से लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना मुहाल हो गया है. हालांकि पिछले 3-4 दिनों से धूप निकल रही है, लेकिन सूरज ढ़लते ही सर्दी फिर से अपना रंग दिखाना शुरु कर देती है, जिसकी वजह से बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाना बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग भी कुछ राहतभरे संकेत नहीं दे रहा है. आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सर्दी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. ठंड अभी इस तरह सताने वाली है. यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में शीत लहर का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Advertisment

नॉर्थ इंडिया में अगले तीन-चार दिन कोहरे की मोटी चादर छाई रहेगी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 19 तारीख के लिए पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कोल्ड डे यानी शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बताया कि कल यानी गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर समेत पूरी वेस्ट यूपी में सर्द हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा. घनी सर्दी के बीच राहत की बात केवल यही है कि लोगों को रोजाना निकलने वाली धूप से थोड़ी गर्माहट का अहसास हो रहा है. आईएमडी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि नॉर्थ इंडिया में अगले तीन-चार दिन कोहरे की मोटी चादर छाई रहेगी, जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो जाएगी और लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने बताया कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी का लेवल 50 मीटर तक कम हो जाएगा.

कोहरे से ट्रैफिक प्रभावित

आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर समेत पूरे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर लगाम लग चुकी है. विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है.एक तरफ पारा गिरने से लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है, दूसरी तरफ फॉग और फिर प्रदूषण ने लोगो की परेशानी बढ़ा दी है. मंगलवार सुबह से ही पूरे एनसीआर में कोहरे की एक चादर ने वातावरण को ढक रखा है. घर से अपने गंतव्य को निकलने वाले वाहन चालक इसकी वजह से काफी परेशान हो रहे हैं. घने कोहरे में विजिबिलिटी बेहद ही कम होने के कारण एक्सीडेंट होने का खतरा भी लगातार बना हुआ है. प्रदूषण के मामले में नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में एक्यूआई खतरे के निशान के पार पहुंच गया है. कोहरे और धुंध के चलते प्रदूषण भी लोगों के स्वास्थ्य पर काफी ज्यादा असर डालता हुआ दिखाई दे रहा है. गाजियाबाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 350 से ऊपर है. इन जिलों में कई जगह ऐसे हैं जहां पर एक्यूआई 400 के पास भी पहुंच गया है. अस्पतालों में कुछ ऐसे भी मरीज आ रहे हैं जिन्हें सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है और वह इस बढ़ते ठंड और प्रदूषण की वजह से हो रहा है.

Source : News Nation Bureau

weather update today Weather Update delhi weather update Weather Update News North India weather update Rajasthan weather update Weather News Weather Forecasting weather report delhi weather report Delhi-NCR Weather Report Weather News Updates Weather Upd
Advertisment