/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/07/weather-update-28.jpg)
Cold Wave in Delhi ( Photo Credit : ANI)
Weather Forecast Today: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कोहरा भी लोगों की मुसीबत बढ़ा रहा है. कम दृश्यता के चलते सड़क, ट्रेन और हवाई यातायात भी प्रभावित हो रहा है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसका असर उत्तर भारत के सभी राज्यों में देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Bipasha Basu Birthday: बिपाशा बसु ने फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, शेयर की तस्वीरें
वहीं जम्मू-कश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी एमपी और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में कुछ स्थानों पर घना तो कुछ पर बहुत घना कोहरा देखे को मिल रहा है. कोहरे के चलते पंजाब में हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. राजधानी दिल्ली में तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस तो श्रीनगर में पारा माइनस 5.4 डिग्री सेल्सियस हो गया है.
इन राज्यों में अगले दो दिनों तक नहीं मिलेगी ठंड से राहत
मौसम विभाग की मानें तो पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और राजस्थान को अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलने वाली. इसके साथ ही देश के उत्तर पश्चिम भाग में घना कोहरा छाए रहने की बात कही गई है. वहीं ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 8 से 10 जनवरी तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही अगले पांच दिनों तक तमिलनाडु और मंगलवार तक केरल के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 7 January 2024: क्या है 7 जनवरी 2024 का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय
सर्द हवाओं से कांप रहे मैदानी इलाके
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं के चलते उत्तर भारत कांप रहा है. दिल्ली-एनसीआर में भी ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है. राजधानी में पिछले कई दिनों से धूप नहीं निकल रही है. शनिवार को भी दिल्लीवालों को सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए. पूरे दिन बादल छाए रहे. हालांकि हवाओं के रुख में आए बदलाव से तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली. प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 6 जनवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से चार डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. दिल्ली ज्यादातर इलाकों में शनिवार को कोल्ड डे जैसे हालात बने रहे.
ये भी पढ़ें: कोरोना इलाज की संजीवनी से 17000 लोगों की मौत, HCQ पर स्टडी में बड़ा दावा
कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों और विमान की चाल
वहीं कोहरे के चलते ट्रेन और विमान की रफ्तार भी कम हो गई है. उत्तर भारत में कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. जबकि कई फ्लाइट भी समय पर उड़ान नहीं भर पा रही हैं. स्पाइसजेट एयरलाइंस ने मुताबिक, घने कोहरे और खराब मौसम के चलते अमृतसर, जम्मू, वाराणसी, गोरखपुर, पटना, जयपुर, शिरडी और दरभंगा में कई उड़ानों के आगमन और प्रस्थान पर असर पड़ा. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली से जाने और आने वाली कई ट्रेनों पर भी मौसम का असर पड़ा है. दिल्ली आने वाली 14 से अधिक ट्रेनें देरी से राजधानी पहुंचीं. वगीं कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. जिसके चलते सैड़कों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी.
ये भी पढ़ें: Bangladesh Election: बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए मतदान आज, विपक्षी दलों ने किया बहिष्कार, जानें क्या है वजह?
HIGHLIGHTS
- उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी
- अगले दो दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं
- कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की रफ्तार
Source : News Nation Bureau