Weather Update: दिल्ली-NCR में आज यानि मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आसमान में बादल छाए रहेंगे. यहां पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार होंगे. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के अनुसार, आज दिल्ली में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 35 डिग्री सेल्सियस होगा. ये सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने वाला है. आईएमडी के अनुसार, 15 अगस्त यानी आज के दिन उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. उत्तराखंड में आज फिर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है.
आईएमडी के वेदर बुलेटिन के अनुसार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज कई जगहों पर बारिश होने की आशंका है। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को बारिश ने भारी तबाही मचाई। प्रशासन ने बताया कि इस तबाही में राज्य में बीते 24 घंटों में 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। 20 से ज्यादा अभी भी इस तबाही में फंसे हुए हैं। यहां पर मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। यहां पर खोज और बचाव अभियान भी जारी है। यहां पर किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया है।
इसी तरह हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई जगहों पर बिजली गिरने के साथ बारिश होने की उम्मीद है। 18 अगस्तर तक आईएमडी ने उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बरसात की संभावना बनी हुई है।
Source : News Nation Bureau