Weather Update:दिल्ली समेत देश के इन राज्यों में गर्मी की शुरुआत, बढ़ेगा तापमान

 Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में गर्मी ( Hot Weather in Delhi-NCR ) की शुरुआत हो चुकी है. मौसम ( IMD ) इतनी तेजी के साथ बदल रहा है कि राजस्थान में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है

 Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में गर्मी ( Hot Weather in Delhi-NCR ) की शुरुआत हो चुकी है. मौसम ( IMD ) इतनी तेजी के साथ बदल रहा है कि राजस्थान में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है

author-image
Mohit Sharma
New Update
Weather Update

Weather Update( Photo Credit : फाइल पिक)

 Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में गर्मी ( Hot Weather in Delhi-NCR ) की शुरुआत हो चुकी है. मौसम ( IMD ) इतनी तेजी के साथ बदल रहा है कि राजस्थान में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 48 घंटे के भीतर वेस्ट राजस्थान, गुजरात और कोंकण समेत देश के कई इलाकों में पारा 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो महानगर में आज यानी सोमवार सुबह मिनिमम टेंपरेचर 13.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. 

Advertisment

रविवार को मैग्जीमम टेंपरेचर 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड

भारत मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में कल यानी रविवार को मैग्जीमम टेंपरेचर 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस रहा. रिपोर्ट के अनुसार यह 2021 और 2022 में इस माह का सबसे ज्यादा गर्म दिन था.  मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा वृद्धि दर्ज की जाएगी, जिसकी वजह से लोगों के बेतहाशा गर्मी का अहसास होगा. मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों के मौसम की घौषणा करते हुए बताया कि वेस्ट यूपी, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में सुबह के समय धुंध और कोहरे का दौर जारी रहेगा. जबकि यूपी और बिहार के तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है. जबकि वेस्ट बंगाल व नॉर्थ-ईस्ट के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है. 

फरवरी में मार्च-अप्रैल का अहसास

आपको बता दें कि फरवरी की शुरुआत से ही उत्तर भारत में पड़ रही गर्मी ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है. आलम यह है कि फरवरी में लोगों को अप्रैल-मई के मौसम का अहसास हो रहा है. कुछ दिन पहले तक सूर्य देव की जो उपस्थिति लोगों को सुकून देती थी, वो ही उनको पसीना-पसीना कर रही है. 

Source : News Nation Bureau

weather update today Weather Update delhi weather update today weather update Delhi ncr IMD Weather Update IMD Weather Update Tomorrow India Weather Update मौसम भारत मौसम विज्ञान विभाग IMD weather update on twitter दिल्ली मौसम समाचार Weather Update india
      
Advertisment