Advertisment

Weather Update : दिल्ली समेत इन राज्यों में झमाझम बारिश, जानें जुलाई में कैसा रहेगा मौसम

Weather Updates : देश में मॉनसून की एंट्री होते ही बारिश ने कहर बरपा रखा है. कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
rain

Weather Updates( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Weather Updates : देश में आमतौर पर मई और जून का महीना भीषण गर्मी वाला रहता है, लेकिन इस बार मौसम सुहाना रहा है. दिल्ली एनसीआर में मई के महीने में बारिश का पिछले 37 साल का रिकॉर्ड टूट गया, जबकि जून में 15 से 17 दिनों तक जमकर बादल बरसे थे. हालांकि, दोनों महीने कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी और लू झेलना पड़ा था. अब मॉनसून ने दस्तक दे दी है, जिससे जुलाई में मौसम मेहरबान रहेगा. 

देश में मैदानी लेकर पहाड़ी इलाकों तक बारिश हो रही है. दिल्ली एनसीआर में भी पिछले 10 दिनों से यह सिलसिला जारी है. राष्ट्रीय राजधानी में पहली जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने के आसार हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश कहर बरपा रही है. कई राज्यों में बारिश की वजह से जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

बारिश की वजह से जलमग्न हुआ गुजरात

गुजरात के अहमदाबाद में भारी बारिश की वजह से जलभराव हो गया है. इसे लेकर आईएमडी गुजरात के वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने कहा कि गुजरात में लगातार बारिश हो रही है. यहां के कुछ इलाकों में 1 जुलाई को भारी बारिश होने के आसार हैं. सौराष्ट्र कच्छ में 1 जुलाई से बारिश कम होने की संभावना है. 2 जुलाई से बारिश कम होने की उम्मीद है. अहमदाबाद में हल्की बारिश हो सकती है.

हिमाचल प्रदेश में भी बारिश

IMD शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है, जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है. पालमपुर में 41 मिमी बरसात दर्ज की गई. इसके बाद स्लैपर में 48 मिमी बारिश दर्ज की गई. राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई. अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री नीचे आ गया है और न्यूनतम तापमान सामान्य श्रेणी में बना हुआ है. 

यह भी पढ़ें : Maharashtra: समृद्धि एक्सप्रेस वे पर बस में लगी भीषण आग, 26 यात्रियों की जलकर मौत

जानें उत्तराखंड और महाराष्ट्र की क्या है स्थिति

बारिश की वजह से महाराष्ट्र में जलभराव और उत्तराखंड में नदियां उफान पर हैं. आईएमडी ने 4 जुलाई तक उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि महाराष्ट्र में प्रतिदिन हो रही बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई सड़कें पानी में डूब गई हैं.  

Weather Updates imd Rain Delhi NCR Noida temperature weather
Advertisment
Advertisment
Advertisment