weather update 7 june heavy rainfall in different part in india

चिलचिलाती गर्मी के बीच राहत की खबर है. मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

चिलचिलाती गर्मी के बीच राहत की खबर है. मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
weather today

weather today( Photo Credit : social media)

चिलचिलाती गर्मी के बीच राहत की खबर है. मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र, तटीय और उत्तरी कर्नाटक में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है. वहीं बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में अगले चार से पांच दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. चलिए जानें कहां कैसा रहेगा मौसम का मिजाज...

Advertisment

मॉनसून की दस्तक...

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन से चार दिनों में मॉनसून, मुंबई, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा में दस्तक दे सकता है. इसके अतिरिक्त मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नगालैंड, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले पूरे सप्ताह हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है. 

इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान में सात और आठ जून और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सात जून को हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. 

ऐसा रहा पिछले 24 घंटे में मौसम...

देश में पिछले 24 घंटों में कहीं भी हीटवेव की कंडीशन नहीं देखी गई है. मध्य प्रदेश, विदर्भ, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मैक्सिमम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, वहीं ओडिशा, छत्तीसगढ़, गुजरात में मैक्सिमम टेम्प्रेचर 40-42 डिग्री सेल्सियस रहा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊरई जिले में अधिकतमतापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, रायलसीमा, तमिलनाडु, मध्य महाराष्ट्र, केरल, माहे, कर्नाटक, कोंकण, गोवा में भारी बारिश हुई. 

Source : News Nation Bureau

delhi weather forecast Weather Update 7 June Relief from Heat Wave
      
Advertisment