Weather Today Update: दिल्ली-NCR में फिर सताएगी ठंड, जानें अपने शहर का मौसम

Weather Today Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में मौसम का नया रूप देखने को मिल रहा है. फरवरी की शुरुआत में खिल रही चिलचाती धूप और गर्मी ने लोगों को हैरान कर दिया है

author-image
Mohit Sharma
New Update
weather update

Weather Today Update( Photo Credit : फाइल पिक)

Weather Today Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में मौसम का नया रूप देखने को मिल रहा है. फरवरी की शुरुआत में खिल रही चिलचाती धूप और गर्मी ने लोगों को हैरान कर दिया है. लोगों का मानना है कि अगर फरवरी में ऐसी गर्मी पड़ेगी तो मई-जून में क्या हाल होगा? वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में ठंड एक बार फिर लौटेगी. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में होने वाली बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों के तापमान में गिरावट आएगी. भारत मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 48 घंटे के भीतर टेंपरेचर में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. 

Advertisment

मौदानी इलाकों में बारिश का संभावना

मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि हिमालय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौदानी इलाकों में बारिश का संभावना है. जिसकी वजह से दिल्ली के तापमान में गिरावट आएगी. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों की बात करें तो यहां दो दिनों तक बादल छाए रहने की उम्मीद है, जिसकी वजह से टेंपरेचर में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.  मौसम विभाग से जुड़ी संस्था आईएमडी ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी होने से तामपान 2 डिग्री तक गिर सकता है. हालांकि 12 फरवरी के बाद मौसम में एक बार फिर गर्मी देखने को मिल सकती है. हालांकि आईएमडी का कहना है कि आने वाले 5 दिनों तक दिन के टेंपरेचर में ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन रात को जरूर सर्द हवाओं का असर दिखाई देगा. इस दौरान मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने का अनुमान है. 

Weight Loss Tips: मोम की तरह पिघलने लगेगा मोटापा, बस पीना होगा इस चीज का पानी

पहाड़ी राज्यों में आज भी बर्फबारी के साथ बारिश

वहीं, बारिश की बात करें तो पहाड़ी राज्यों में आज भी बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में बरिश के साथ बर्फबारी का अनुमान है. इसके हिमाचल प्रदेश में भी बारिश हो सकती है. 

HIGHLIGHTS

  • मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में ठंड एक बार फिर लौटेगी
  • हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में होने वाली बर्फबारी
  • बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों के तापमान में गिरावट आएगी

Source :

IMD Weather Update weather update Delhi ncr Mumbai Weather india weather report Jammu Kashmir Weather Delhi Weather updates IMD Weather Update Tomorrow delhi weather report weather update today weather today bihar India Weather Update Weather Today Update
      
Advertisment