मौसम विभाम की चेतावनी- यूपी समेत देश के इन इलाकों में होगी भारी बारिश

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत ( Rain in Delhi NCR )  के अधिकांश इलाकों में हुई भारी बारिश के बाद एक बार फिर उमसभरी गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Rain In India

Rain In India ( Photo Credit : FILE PIC)

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत ( Rain in Delhi NCR )  के अधिकांश इलाकों में हुई भारी बारिश के बाद एक बार फिर उमसभरी गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से चिपचिपी गर्मी पड़ रही है. हालांकि आसमान में घटा छाई हुई है और हवा भी चल रही है. वहीं  मौसम विज्ञान विभाग ने  64 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisment

मौसम वैज्ञानिक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया 5 अगस्त तक बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या व इसके आसपास के जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके साथ ही गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि गत 2 वर्षों की तुलना में इस बार कम  बारिश हुई है. हालांकि प्रदेश में 11 जिलों में सामान्य बारिश हुई है. जबकि 45 जिलों में कम तथा 19 जिलों में बहुत कम बारिश हुई है.

इसके साथ ही सूखे की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ने सोमवार को बैठक की थी. बैठक में किसानों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है.  वहीं मौसम वैज्ञानिकों का दावा मानसून की समाप्ति तक उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश रहेगी.

Source : News Nation Bureau

IMD Weather Report latest weather report Rain in india Mumbai Weather IMD Weather Report of delhi Delhi Weather updates Delhi-NCR Weather Report delhi weather report IMD Weather Report weather update today delhi weather update today delhi weather update W
      
Advertisment