/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/30/delhi-rain-21.jpg)
Delhi Rain( Photo Credit : File Pic)
Weather Report: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Heavy rain in Delhi ) और उससे सटे इलाकों में आज यानी सोमवार को फिर से मौसम ( Weather Update ) ने करवट ली है. हालांकि यहां दिनभर सूर्य देवता के दर्शन होते रहे और गर्मी भी अपने चरम पर रही, लेकिन शाम से पहले ही दिल्ली-NCR अंधेरे के आगोश में छिप गई और आसमान में काले बादल उमड़ आए. जिसके बाद बारिश के साथ चली तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी में शीतलता जरूर प्रदान की, लेकिन आंधी की वजह से कई जगहों पर पेड़ टूटने के कारण समस्या खड़ी हो गई. पेड़ टूटने से न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या बन गई, बल्कि कई जगहों की बत्ती भी गुल हो गई.
#WATCH | Delhi witnesses uprooted trees amidst a heavy rainfall that hit the national capital. Visuals from Bhai Vir Singh Marg. pic.twitter.com/213buZrif2
— ANI (@ANI) May 30, 2022
आपको बता दें कि दिल्ली अलावा नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में भी दिन में ही सूर्य देवता छिप गए और घनघोर अंधेरा छा गया. देखते ही देखते ही दिन के उजाले ने अंधेरे की चादर औढ़ ली और झमाझम बारिश शुरू हो गई. मौसम की आंख मिचौली का यह खेल पिछले दो दिनों से चल रहा है. इससे पहले रविवार की शाम को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश और आंधी-तूफान देखा गया था.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में आज भारी बारिश हुई।
(वीडियो लोधी रोड और आरके आश्रम मार्ग से है।) pic.twitter.com/FAfPXSP57L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2022
Source : News Nation Bureau