दिल्ली-एनसीआर में धूप के बाद बारिश, ट्रैफिक हुआ जाम

दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के कारण ट्रैफिक थम सा गया है। सड़कों पर पानी भर गया है। लोगों को सड़कों पर चलने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के कारण ट्रैफिक थम सा गया है। सड़कों पर पानी भर गया है। लोगों को सड़कों पर चलने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दिल्ली-एनसीआर में धूप के बाद बारिश, ट्रैफिक हुआ जाम

दिल्ली में बारिश (फाइल फोटो)

शुक्रवार को भी देश के कई इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश के साथ साथ तेज हवाएं भी चल रही है। दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के कारण ट्रैफिक थम सा गया है। सड़कों पर पानी भर गया है। लोगों को सड़कों पर चलने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

Advertisment

देश के दक्षिणी राज्य केरल में बाढ़ और बारिश से हालात काफी खराब हो गए हैं। राज्य में बारिश के कारण 24 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इडुक्की बांध में ज्यादा मात्रा में पानी जमा हो जाने के कारण 40 साल बाद इसके सभी गेट को खोल दिया गया था।

आज इडुक्की बांध का गेट दो घंटे के लिए खोला गया था जिस कारण पेरियार नदी में 125 क्यूसेक (1 लाख 25 हजार लीटर प्रति सेंटीमीटर) पानी बढ़ गया। पिछले दो दिनों में 10 हजार लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है।

और पढ़ेंः केरल में बारिश ने मचाई तबाही, 24 की मौत, स्कूल कॉलेज बंद, NDRF की टीम तैनात

बारिश के कारण केरल की सड़कों पर कमर तक पानी भर गया है। बारिश के कारण रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित है। भारी बारिश को देखते हुए एहतियातन कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने 2.30 बजे तक के सभी लैंडिंग को अन्य जगहों पर डाइवर्ट कर दिया गया है।

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh delhi weather report दिल्ली-NCR Heavy Rain Alert Kerla
Advertisment