दिल्ली में हल्की बारिश के गरजे बादल, एमपी-यूपी में भी लोगों को मिली गर्मी से राहत

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कहीं हल्की बूंदा-बांदी हुई तो कहीं गरज के साथ छींटे पड़े. सफदरजंग वेधशाला ने 0.5 मिमी और पालम वेधशाला ने 0.6 मिमी बारिश दर्ज की.

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कहीं हल्की बूंदा-बांदी हुई तो कहीं गरज के साथ छींटे पड़े. सफदरजंग वेधशाला ने 0.5 मिमी और पालम वेधशाला ने 0.6 मिमी बारिश दर्ज की.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Weather Updates : बुधवार को दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना

दिल्ली में कहीं हल्की तो कहीं गरज के साथ पड़े छींटे पड़े

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कहीं हल्की बूंदा-बांदी हुई तो कहीं गरज के साथ छींटे पड़े. सफदरजंग वेधशाला ने 0.5 मिमी और पालम वेधशाला ने 0.6 मिमी बारिश दर्ज की. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया और आसमान में बादल छाए रहने के साथ अधिकतम तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी ने बुधवार को शहर में 'रेड अलर्ट' जारी किया था. हालांकि बृहस्पतिवार को काले बादल छाये रहने के बावजूद दिल्ली में लोग बारिश की का इंतजार करते रहे. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में एक से 25 जुलाई के बीच में 178.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि 30 वर्ष के सामान्य औसत 166.5 मिमी से करीब सात प्रतिशत अधिक है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने की आशंका

वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. राज्य में शुक्रवार की सुबह से आसमान पर बादल छाने के साथ हवा चलने से गर्मी और उमस का असर बीते दिनों के मुकाबले काफी कम है.

बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी सहित अन्य हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश हुई, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान भी कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है.

और पढ़ें: खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा आज के लिए स्थगित, अब तक 26 श्रद्धालुओं की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित इसके आस-पास इलाके में रूक-रूक कर हो रही बारिश ने लोगों को कुछ उमस भरी गर्मी से निजात दिलाई है. मौसम विभाग ने अगले 48 घण्टे में बारिश की संभावना जताई है. शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से मानसूनी बारिश का माहौल बन रहा है. इस दौरान रुक-रुक कर बारिश की कई बौछार पड़ सकती हैं. कुछ स्थानों पर बिजली गिर सकती है. अगले 48 घण्टों में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

imd Weather News Rain delhi UP MP weather monsoon
Advertisment