/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/18/bihar-weather-18.jpg)
Weather Alert( Photo Credit : social media )
Weather Alert: मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों पांच दिन तेज बारिश के साथ आंधी तूफान का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) का अनुमान है कि पूर्वी भारत, उत्तर भारत और मध्य पश्चिमी भारत के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना है. कुछ जगहों पर बारिश, आंधी चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, ये बदलाव 14 मार्च तक जारी रह सकता है. हिमालयी क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है. इससे उत्तर भारत समेत अन्य इलाकों में तेज बारिश के साथ आंधी का दौर रहने वाला है.
पांच दिनों तक तापमान में कमी
हिमालय से लेकर मैदानी इलाकों इसका असर देखा जा रहा है. पांच दिनों तक तापमान में कमी रहने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, गोवा, तटीय कर्नाटक, सौराष्ट्र, कच्छ और विदर्भ में गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है. यहां पर तापमान 37-39 के बीच बना हुआ है. इसी तरह गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा में अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम की आंख मिचौली जारी, जानें अपने शहर में मौसम का हाल
इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले
मौसम विभाग की मानें तो नॉर्थईस्ट राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दक्षिणी उत्तर प्रदेश में बारिश और आंधी-तूफान आने के आसार बने हुए हैं. आने वाले दो दिनों तक छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तेज बरसात की संभावना बनी हुई है. वहीं 13 मार्च तक उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में तेज बारिश के साथ तूफान की चेतावनी जारी है. इस बीच तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरने के भी आसार हैं. वहीं मध्यप्रदेश, झारखंड और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में तेज बारिश होगी. इसके साथ कहीं-कहीं आंधी चलने की आशंका है. यहां पर हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक होने वाली है.