अमित शाह का दावा, बीजेपी जीतेगी 130 सीटें, कहा- जनार्दन रेड्डी से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी 130 से ज्यादा सीटें जीतेगी। साथ ही कांग्रेस पर अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीतने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी 130 से ज्यादा सीटें जीतेगी। साथ ही कांग्रेस पर अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीतने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अमित शाह का दावा, बीजेपी जीतेगी 130 सीटें, कहा- जनार्दन रेड्डी से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी 130 से ज्यादा सीटें जीतेगी। साथ ही कांग्रेस पर अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीतने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

Advertisment

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खनन उद्योगपति जनार्दन रेड्डी का बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है।

उन्होंने दावा किया, 'बीजेपी 130 से ज्यादा सीटें जीतेगी और कर्नाटक में सरकार बनाएगी। इसमें किसी को समर्थन देने या लेने का सवाल ही नहीं उठता है।'

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया करते हुए कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव को वो अलोकतांत्रिक तरीके से जीतना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस कर्नाटक चुनाव को कांग्रेस अलोकतांत्रिक तरीके से जीतना चाहती है।'

और पढ़ें: बंगाल पंचायत चुनाव में ई-मेल नॉमिनेशन के फैसले को SC ने किया खारिज

राज्य विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उन्होंने संतोष जताया कि पार्टी जनता तक अपनी बात पहुंचाने में सफल रही। उन्होंने कहा कि 56 हजार बूथों में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क का काम किया।

खनन घोटाले के आरोपी रेड्डी बंधुओं पर विपक्षी दल आलोचना बीजेपी की आलोचना कर रहे हैं। रेड्डी बंधुओं पर सफाई भी दी।

उन्होंने कहा, 'खनन उद्योगपति जनार्दन रेड्डी का बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है।'

रेड्डी बंधुओं और बीजेपी के संबंधों को लेकर कांग्रेस लगातार कर्नाटक चुनावों में ये मसला उठाती रही है।

और पढ़ें: PM के पास समय हो न हो, जनता के लिए खोलें ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे: SC

Source : News Nation Bureau

amit shah karnataka elections bjp president
      
Advertisment