logo-image

पाक की 'नापाक' हरकत पर सरकार ने कहा, भूलेंगे नहीं, शिवसेना ने पूछा- मिसाइल क्या सिर्फ दिखाने के लिए हैं

रविवार की शाम को पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर तोड़कर भारी गोलाबारी पर गृह राज्य मंत्री ने कहा है कि इस हरकत को नहीं भूलेंगे।

Updated on: 05 Feb 2018, 01:28 PM

नई दिल्ली:

रविवार की शाम को पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर तोड़कर भारी गोलाबारी पर गृह राज्य मंत्री ने कहा है कि इस हरकत को नहीं भूलेंगे।
गृह राज्य मंत्री ने कहा, 'हम पाकिस्तान के इस हरकत को नहीं भूलेंगे और उन्होंने साबित कर दिया है कि वो मूर्ख हैं। पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी होगी।'

गौरतलब कि रविवार की शाम को पाकिस्तान ने सुंदरबनी सेक्टर से लेकर राजौरी पुंछ तक जमकर फायरिंग की। पाकिस्तान के इस कायराना हरकत में 3 जवान समेत आर्मी के एक कैप्टन शहीद हो गए।

पाकिस्तान के इस हरकत पर आम लोगों के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी अपने गुस्से का इजहार किया है। शिवसेना सासंद और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, 'सीजफायर उल्लंघन की बात छोड़ दीजिए। यह सीधा युद्ध है। यह हमला है और उसका जवाब उसी तरीके से देना चाहिए और अगर आप उसका जवाब नहीं देते तो इस देश को पूरे विश्व में नामर्द कहा जाएगा।'

यह भी पढ़ें : दिल्ली डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार के घर छापा, बरामद कागजात से जुड़ रहे केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन के तार

संजय राउत यहीं नहीं रुके और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'पाकिस्तान ने कल हमारे जवानों पर मिसाइल से हमला किया, क्या हमारे मिसाइल सिर्फ राजपथ पर प्रदर्शनी के लिए हैं, क्या ये सिर्फ दूसरे देश के राष्ट्र अध्यक्षों को दिखाने के लिए हैं।'

गौरतलब है कि एलओसी पर पाकिस्तान की फायरिंग के बाद तनाव काफी बढ़ गया है और पूरी रात गोलीबारी हुई है।

जम्मू-कश्मीर में सुंदरबनी से लेकर पुंछ तक नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की ओर से भारी गोलाबारी के बाद राजौरी इलाके में जिले के सभी 84 स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: LoC पर पाकिस्तान की भारी गोलीबारी में कैप्टन समेत 4 जवान शहीद, रात भर हुई फायरिंग