संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला के पिता
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुरक्षाबलों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला को मार गिराया। सैफुल्ला की मौत के बाद उसके पिता सरताज और उसके भाई सामने आये।
सैफुल्ला के भाई ने दावा किया है कि उसने एनकाउंटर से पहले सरेंडर करने के लिए कहा था। लेकिन वह नहीं माना।
वहीं सैफुल्ला के पिता सरताज ने लाश लेने से इनकार करते हुए कहा, 'ये देश हित में नहीं था, हम उससे नाराज हैं, ऐसे देशद्रोही की लाश नहीं लेंगे।'
उन्होंने कहा, 'दो महीने पहले वह घर आया था। काम नहीं करने के कारण हमने उसकी पिटाई की थी। उसने पिछले सोमवार को फोन किया था और कहा था कि वह सउदी जा रहा है।'
सरताज ने कहा, 'यह देश हित में नहीं था। हम देशद्रोही की लाश नहीं लेंगे।' सैफुल्ला के एक संबंधी ने कहा, 'हम सभी हैरान है। वह व्यवहारिक था। 5 वक्त का नमाजी था। हमें यह उम्मीद नहीं थी।'
और पढ़ें: आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल से जुड़ा था सैफुल्ला, जानिए क्या है यह ख़तरनाक 'प्लान'
उत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी टीम ने सैफुल्ला को 11 घंटों तक चली मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलिस के मुताबिक, विभिन्न कंपनियों की छह बंदूकें, दो वायरलेस सेट, अलार्म क्लार्क, स्टील पाइप, आईएस का एक झंडा, दो लैपटॉप, बम बनाने के वीडियो, चार चाकू, दो पासपोर्ट और 600 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
और पढ़ें: कैसे मारा गया ISIS संदिग्ध सैफुल्लाह, पढ़िए उसके 'टेरर' की पूरी कहानी
विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- सैफुल्ला के पिता सरताज नहीं कहा, हम देशद्रोही की लाश नहीं लेंगे
- सैफुल्ला के भाई ने किया दावा- उससे सरेंडर के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं माना
- लखनऊ एनकाउंटर में बुधवार सुबह मारा गया था सैफुल्ला
Source : News Nation Bureau