/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/20/mansukh-mandviya-45.jpg)
केद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया( Photo Credit : News Nation)
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत ने वैक्सीनेशन अभियान में रिकॉर्ड बनाया है. देश में एक दिन में 2.50 करोड़ से अधिक (More Than 2 Crore Vaccination Today) लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है. देशभर में वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. इसके साथ ही भारत विदेशों को भी वैक्सीन भेज रहा है. केद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहाकि 'वैक्सीन मैत्री' के तहत हम दुनिया की मदद करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि,'वैक्सीन मैत्री' के तहत हम दुनिया की मदद करेंगे और चौथी तिमाही में COVAX भेजकर सहयोग करेंगे.
Under 'Vaccine Maitri, we will help the world and contribute to COVAX in the fourth quarter: Union Health Minister Mansukh Mandaviya https://t.co/kzeyGy1vl7
— ANI (@ANI) September 20, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहाकि,हमें अगले महीने COVID वैक्सीन की 30 करोड़ से अधिक खुराक मिलने की उम्मीद है. उत्पादन बढ़ेगा क्योंकि जैविक ई (Biological E)और अन्य कंपनियां अपने टीके बाजार में ला रही हैं.
We expect to get more than 30 crores doses of COVID vaccine next month. The production will go up as Biological E & other companies are bringing their vaccines into the market: Union Health Minister Mansukh Mandaviya pic.twitter.com/tSNdimWSiR
— ANI (@ANI) September 20, 2021
वैक्सीनेशन अभियान में देश की उपलब्धि लगातार बढ़ रही है. यहां तक कि कई छोटे देशों की कुल जनसंख्या से भी ज्यादा के आंकड़े में टीके भारत ने सिर्फ एक ही दिन में लगा दिए. न्यूजीलैंड जैसे देशों की जनसंख्या से पांच गुना ज्यादा टीके देश में सिर्फ कुछ ही घंटों के भीतर लग गए. न्यूजीलैंड की कुल जनसंख्या 50 लाख से भी कम है.
कुछ देशों ने शुरू में ही काफी टीके हासिल कर लिए और अपनी एक बड़ी आबादी को इसे लगा भी दिया. लेकिन कुछ देशों को तो अभी वैक्सीन की पहली खेप भी नहीं मिल पाई है. जिन देशों में पहले दौर की वैक्सीनेशन शुरू हो चुकी है वहाँ तीन तरह के लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है. ये हैं- 60 से ज़्यादा उम्र के लोग,हेल्थ वर्कर और वे लोग, जो पहले से ही बीमार हैं. कई देश ऐसे हैं जो कोरोना का उत्पादन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उनकी नजर भारत जैसे देशों की तरफ है. भारत अपने पड़ोसी देशों- भूटान,श्रीलंका और बांग्लादेश को कोरोना वैक्सीन सप्लाई कर रहा है.
HIGHLIGHTS
- अगले महीने COVID वैक्सीन की 30 करोड़ से अधिक खुराक मिलने की उम्मीद
- 'वैक्सीन मैत्री' के तहत भारत दुनिया के कुछ देशों को वैक्सीन भेजकर करेगा मदद
- भारत देशभर में वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है और विदेशों को भी वैक्सीन भेज रहा है