संपर्क फॉर समर्थन के तहत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को उद्धव ठाकरे से मुलकात की थी लेकिन उसके ठीक एक दिन बाद शिवसेना ने बीजेपी को झटका दे दिया है। शिवसेना ने ऐलान कर दिया है कि वो साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी।
शिवसेना प्रवक्ता और सांसद सजय राउत ने कहा, 'हम अमित शाह जी का ऐजेंडा जानते हैं लेकिन शिवसेना ने एक प्रस्ताव पास किया है जिसके तहत आने वाला चुनाव हम अपने बलबूते लड़ेंगे। जो प्रस्ताव पास किया गया है उसमें कोई बदलाव नहीं होगा।'
संजय राउत ने यह बयान एक दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच हुई मुलकात पर दी।
और पढ़ें: मंदसौर में किसानों के बीच मोदी पर बरसे राहुल, अब जेटली का पलटवार, कहा-आखिर उन्हें पता ही कितना है?
गौरतलब है कि बीते दिनों उप-चुनाव और महाराष्ट्र की सियासत को लेकर बीजेपी-शिवसेना के बीच तल्खी को कम करने के लिए अमित शाह ने मुंबई के मातोश्री में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी।
इस मुलाकात के बाद माना जा रहा था कि दोनों दलों के बीच तनाव खत्म करने की दिशा में प्रयास शुरू हो चुका है और आने वाले दिनों में इससे में कमी आएगी और दोनों दल फिर साथ हो जाएंगे।
लेकिन संजय राउत के इस ताजा ऐलान के बाद बीजेपी की मुश्किलें घटने की बजाए अब बढ़ती हुई दिख रही है।
और पढ़ें: प्रणव मुखर्जी को बेटी की नसीहत, कहा-आपकी मौजूदगी का बेजा फायदा उठाती रहेगी RSS-बीजेपी
Source : News Nation Bureau