उरी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है। दोनों देशों के बीच तनाव इस कदर बढ़ा हुआ है कि कई समझौते रद्द होने के कागार पर हैं। लेकिन पर्यटन मंत्री महेश शर्मा कहा है कि पाकिस्तान से आने वाले टूरिस्टों का भारत में स्वागत है।
उरी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई है। यहां तक कि भारत सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सिंधु जल समझौता तोड़ने, पसंदीदा देश का दर्जा छीनने में है। इतना ही नहीं पाकिस्तानी कलाकारों को देश छोड़ने की धमकी भी दी गई है औऱ वे भारत छोड़कर जा भी रहे हैं।
पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने विश्व पर्यटन दिवस पर दुनिया के सभी देशों को भारत आने का निमंत्रण दिया है। लेकिन देखना होगा कि पाकिस्तान को लेकर महेश सर्मा के बयान को लेकर क्या प्रतिक्रिया आती है।
Source : News Nation Bureau