मुख्य सचिव से मारपीट के मामले में केजरीवाल से माफी की मांग पर अड़े दिल्ली के अफसर

दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के आरोप में नौकरशाह सीएम अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से लिखित में माफी से कम पर मानने को तैयार नहीं हैं।

दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के आरोप में नौकरशाह सीएम अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से लिखित में माफी से कम पर मानने को तैयार नहीं हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मुख्य सचिव से मारपीट के मामले में केजरीवाल से माफी की मांग पर अड़े दिल्ली के अफसर

पूजा जोशी (आईएएस)

दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के आरोप में नौकरशाह सीएम अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से लिखित में माफी से कम पर मानने को तैयार नहीं हैं।

Advertisment

आज दिल्ली में आईएएस अधिकारियों की बैठक में कहा गया है कि जबतक सीएम और डिप्टी सीएम लिखित में माफी नहीं मांगते हैं तब तक सरकार के प्रतिनिध से कोई बात नहीं होगी।

ज्वाइंट फोरम ऑफ आफिसर्स एंड अम्प्लाइज असोसिएशन के एक सदस्य डीएन सिंह ने कहा है कि दिल्ली के नौकरशाहों ने फैसला सुना दिया है।

जबतक सीएम और डिप्टी सीएम लिखित या सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते तबतक किसी मंत्री से बात नहीं होगी।

आईएएस ज्वाइंट फोरम की सदस्य पूजा जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा,' हम इस मुद्दे पर सीएम से लिखित में माफी चाहते हैं। घटना पर माफी मांगने की बजाय सीएम और डिप्टी सीएम अभी भी मारपीट होने से इनकार कर रहे हैं। यह दिखाता है कि इस साजिश में वो भी शामिल थे।'

गौरतलब है कि अफसरों के नाराज रहने की वजह से दिल्ली सरकार का काम प्रभावित हो रहा है। केजरीवाल सरकार ने अफसरों को मनाने का जिम्मा मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को सौंपा था।

और पढ़ें: OBC बैंक घोटाले में कैप्टन अमरिंदर सिंह के दामाद समेत 13 पर केस दर्ज

हालांकि ज्वाइंट फोरम ऑफ आफिसर्स एंड अम्प्लआिज असोसिएशन की बैठक में अफसर माफी की मांग पर अड़ गए।

गौरतलब है कि 21 फरवरी की रात मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के आरोप में आम आदमी पार्टी के दो विधायक प्रकाश जरवाल और अमानतुल्लाह खान को तीस हजारी कोर्ट से आज भी जमानत नहीं मिली और दोनों अभी जेल में हैं। फिलहाल इस मामले की दिल्ली पुलिस जांच कर रही है।

और पढ़ें: बीवी ने मायके से आने में की देरी, बेटी को जिन्दा जलाया

Source : News Nation Bureau

AAP Arvind Kejariwal Chief Secretary assault case
Advertisment