/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/03/shaheeen-bagh-83.jpg)
VIDEO: 'हमने अपने बच्चों को टि्वंकल-टि्वंकल नहीं करबला का पाठ पढ़ाया'( Photo Credit : File Photo)
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार सुबह एक वीडियो शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए पात्रा ने लिखा है- दोस्तों, क्या आप बता सकते हैं ये कहां का Video है. ..Social Media में #TauheenBag के नाम से यह वीडियो वायरल हो रहा है. संबित पात्रा ने कहा, अगर यह वाक़ई वहीं का Video है तो ख़तरनाक है...अब समझ में आ रहा है क्यों तौहीनबाग के छोटे बच्चे भी मोदी जी और अमित शाह जी को मारने की बात करते हैं. वीडियो में एक महिला वक्ता भीड़ को संबोधि करते हुए कहती है... हमने अपने बच्चों को 'ट्विंकल ट्विंकल' नहीं पढ़ाया, बल्कि बचपन से करबला का वाकया सुनाया है. करबला के मैदान में मर्दों ने ही नहीं, औरतों ने ही कुर्बानी दी है. हमें डराइए मत, हमारी शुरुआत.....
देखें VIDEO
दोस्तों क्या आप बता सकते है ये कहाँ का video है ..social media में #TauheenBag के नाम से viral हो रहा है ..अगर ये वाक़ई वहीं का video है तो ख़तरनाक है ..अब समझ में आ रहा है क्यों तौहीनबाग के छोटे बच्चे भी मोदी जी और अमित शाह जी को मारने की बात करते है ..
Wake Up before it’s late pic.twitter.com/Mu7MZswtZy— Sambit Patra (@sambitswaraj) February 3, 2020
Source : News Nation Bureau