Advertisment

कांग्रेस, वामदल, टीएमसी और आरजेडी ने पीएम मोदी के संबोधन को बताया 'बजट भाषण'

कांग्रेस ने कहा, 'डेडलाइन नहीं, हेडलाइन है पीएम मोदी का चाल चेहरा और चरित्र।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
कांग्रेस, वामदल, टीएमसी और आरजेडी ने पीएम मोदी के संबोधन को बताया 'बजट भाषण'

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में कई नई योजनाओं की घोषणा की और नोटबंदी के फायदे गिनाये। वहीं कांग्रेस, वामदल, टीएमसी और आरजेडी ने पीएम के संबोधन को 'बजट भाषण' करार दिया।

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, 'मेरे लिए यह एक बजट भाषण था। वित्तमंत्री के लिए दुखी हूं अब वह बजट के दौरान क्या करेंगे?' वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'डेडलाइन नहीं, हेडलाइन है पीएम मोदी का चाल चेहरा और चरित्र।'

सुरजेवाला ने कहा कि हम एक बार फिर नोटबंदी के बाद तय नकदी निकालने की सीमा बढ़ाने की मांग कर करते हैं। सुरजेवाला ने कहा, 'किसानों का हाल बेहाल है, उनकी लागत तक नहीं निकली है।'

सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, 'पीएम ने पहले ही बजट भाषण दे दिया है अब वित्त मंत्री के पास काम नहीं रह गया है।'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'पीएम ने वित्त मंत्री के पद को भी लेते हुए प्री-बजट स्पीच दे दिया।'

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'जैसा बजट भाषण होता है वैसे ही भाषण था, एक जिक्र नहीं था की कितना काला धन आया।'

देश को संबोधित करते हुए नोटबंदी पर प्रधानमंत्री ने कहा, 'देशवासियों ने जो कष्ट झेला है, वो भारत के उज्जवल भविष्य के लिए नागरिकों के त्याग की मिसाल है। भ्रष्टाचार, कालाधन, जालीनोट के खिलाफ लड़ाई में आप एक कदम भी पीछे नहीं रहना चाहते हैं। आपका ये प्यार आशीर्वाद की तरह है।'

और पढ़ें: महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों, छोटे कारोबारियों को पीएम मोदी ने दिया नये साल का तोहफा

पीएम ने सवाल पूछते हुए कहा, 'क्या आपको नहीं लगता कि देश की भलाई के लिए ईमानदारी के आंदोलन को और अधिक ताकत देने की जरूरत है। ये सरकार सज्जनों की मित्र है और दुर्जनों को सज्जनता के रास्ते पर लौटाने के लिए उपयुक्त वातावरण को तैयार करने के पक्ष में है।'

और पढ़ें: प्रधानमंत्री ने कहा, भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह होगा तेज़, ईमानदारों को मिलेगा ईनाम, जाने संबोधन की 10 बड़ी बातें

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई नयी योजनाओं की भी शुरुआत की। उन्होंने कहा, '2017 में घर बनाने के लिए 9 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 4 प्रतिशत की छूट और 12 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 3 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। पीएम ने अपने भाषण में कई योजनाओं की शुरुआत की।'

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस का पीएम पर हमला, कहा- डेडलाइन नहीं, हेडलाइन है पीएम मोदी का चाल
  • वामदल, आरजेडी और टीएमसी ने पीएम मोदी के संबोधन को बताया बजट भाषण
  • ममता ने कहा, पीएम ने वित्त मंत्री के पद को भी लेते हुए प्री-बजट स्पीच दे दिया

Source : News Nation Bureau

demonetisation RS Surjewala Congress on Modis speech
Advertisment
Advertisment
Advertisment