JNUSU अध्यक्ष आईशी घोष ने कहा-न्याय व्यवस्था पर विश्वास है, लेकिन पुलिस कर रही है पक्षपात

आईशी घोष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुझे इस देश की कानून-व्यवस्था पर पूरा भरोसा है कि जांच निष्पक्ष होगी. मुझे न्याय मिलेगा.

आईशी घोष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुझे इस देश की कानून-व्यवस्था पर पूरा भरोसा है कि जांच निष्पक्ष होगी. मुझे न्याय मिलेगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
JNUSU अध्यक्ष आईशी घोष ने कहा-न्याय व्यवस्था पर विश्वास है, लेकिन पुलिस कर रही है पक्षपात

आईशी घोष( Photo Credit : ANI)

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)में 5 जनवरी को हुए हमला मामले में दिल्ली पुलिस ने 9 हमलवारों की पहचान कर ली है. जिसमें एक नाम जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आईशी घोष का भी है. हमला मामले में अपना नाम आने पर आईशी घोष ने कहा कि मुझे भारत के कानून-व्यवस्था पर पूरा विश्वास है. मुझे न्याय मिलेगा.

Advertisment

आईशी घोष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुझे इस देश की कानून-व्यवस्था पर पूरा भरोसा है कि जांच निष्पक्ष होगी. मुझे न्याय मिलेगा.'

इसके साथ ही आईशी घोष ने सवाल उठाते हुए कहा, 'लेकिन दिल्ली पुलिस पक्षपात क्यों कर रही है? मेरी शिकायत एफआईआर के रूप में दर्ज नहीं की गई है. मैंने कोई मारपीट नहीं की है. पुलिस पक्षपात कर रही है.'

उन्होंने आगे कहा, 'हम हिंसा को रोकने के लिए होस्टल गए थे, हिंसा करने नहीं. उस वक्त वीसी के सुरक्षा गार्ड उस वक्त कहां थे? विवि में सुरक्षा गार्ड रहते छात्राओं के होस्टल में लड़के कैसे घुसे?

उन्होंने आगे कहा, 'गृहमंत्री के कहने पर विवि में काम हो रहा है. 2 घंटे तक गृह मंत्रालय के दवाब में विवि में पुलिस नहीं आई. हमारे पास भी वीडियों है लेकिन पुलिस ने उसपर कार्रवाई क्यों नहीं की?'

उन्होंने आगे कहा कि हमलोगों ने कुछ गलत नहीं किया है. हम लोग दिल्ली पुलिस से डरे हुए नहीं है.हमलोग कानून के साथ खड़े हैं और लोकतांत्रिक तरीके से कदम उठाएंगे.

हम कानून द्वारा खड़े होंगे और शांति और लोकतांत्रिक तरीके से अपने आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे।

इसे भी पढ़ें:जेएनयू हिंसा: JNUSU अध्यक्ष आईशी घोष समेत इन 9 लोगों को पुलिस ने पहचाना, जारी की तस्वीरें

उन्होंने आगे कहा कि Jnusu काउसिंल बैठक के बाद अगला कदम उठाया जाएगा. कन्हैया के सामने भी ऐसे ही झूठे वीडियो आए थे.

Source : News Nation Bureau

delhi-police Aishe Ghosh JNU Violence JNUSU
Advertisment