गोरक्षकों की हिंसा पर मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, हम हिंसा के खिलाफ

कथित गोरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा के खिलाफ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा कि वह किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ हैं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
गोरक्षकों की हिंसा पर मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, हम हिंसा के खिलाफ

गोरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई (फाइल फोटो)

कथित गोरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा के खिलाफ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा कि वह किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ हैं।

Advertisment

सॉलिसीटर जनरल रंजीत कुमार ने जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए.एम. खानविलकर और जस्टिस एम. शांतनागौदर की पीठ से कहा, 'हम गोरक्षा के नाम पर होने वाली हिंसा का समर्थन नहीं करते।'

सरकार ने कहा ये राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि वो राज्य में कानून-व्यवस्था कायम रखे।

आपको बता दें की पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने गोरक्षा को लेकर राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया था। जिसके बाद गुजरात, झारखंड, और कर्नाटक ने जवाब दाखिल किया है। गुजरात ने जवाब में कहा है कि हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है।

और पढ़ें: जेटली ने कहा, गोरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा को राजनीतिक रंग न दे विपक्ष

बाकी राज्य सरकारों को जवाब देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने चार हफ्ते का वक्त दिया है। अगली सुनवाई 6 सितंबर को होगी।

और पढ़ें: कांग्रेस नेता ने कहा, सभी बीजेपी विधायक 15-15 गाय पालें

सुप्रीम कोर्ट पुणे के कार्यकर्ता तहसीन एस. पूनावाला की याचिका पर सुनवाई कर रहा था। इसमें याचिकाकर्ता ने गोरक्षा के नाम पर हिंसा और यहां तक कि लोगों की हत्या कर दिए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है।

Source : News Nation Bureau

modi govt Supreme Court Cow Vigilantism
      
Advertisment