फेसबुक ने कहा- बिना अनुमति के यूजर्स डेटा नहीं जमा करते

फेसबुक ने यह भी कहा कि यूजर्स की सूचनाओं को सुरक्षित ढंग से संग्रहित किया जाता है और किसी तीसरे पक्ष को इसे बेचा नहीं जाता है।

फेसबुक ने यह भी कहा कि यूजर्स की सूचनाओं को सुरक्षित ढंग से संग्रहित किया जाता है और किसी तीसरे पक्ष को इसे बेचा नहीं जाता है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
फेसबुक ने कहा- बिना अनुमति के यूजर्स डेटा नहीं जमा करते

फेसबुक

फेसबुक ने कहा है कि वह एंड्रायड यूजर्स के कॉल और टेक्स्ट डेटा बिना उनकी अनुमति के सुरक्षित नहीं रखते हैं और कहा है कि यह चलन 'व्यापक रूप से' है और यूजर्स के पास अनुमति नहीं देने का विकल्प होता है।

Advertisment

फेसबुक ने कई मीडिया रिपोर्टों के जवाब में यह बात कही है, जिनमें दावा किया गया था फेसबुक अपने यूजर्स के कॉल और टेक्स्ट डेटा सालों से जमा करती आ रही है।

प्रौद्योगिकी वेबसाइट आर्क्‍स टेक्निका ने कहा है कि एंड्रायड सेलफोन यूजर्स ने ध्यान दिया है कि फेसबुक उनके निजी कॉल के आंकड़े सुरक्षित रखता जा रहा है।

हालांकि, फेसबुक के प्रवक्ता का कहना है कि 'कॉल लॉग को सुरक्षित रखने का चलन व्यापक है, जो कि आपके फोन कांटैक्ट को अपलोड करने पर बनता है।'

फेसबुक ने यह भी कहा कि यूजर्स की सूचनाओं को सुरक्षित ढंग से संग्रहित किया जाता है और किसी तीसरे पक्ष को इसे बेचा नहीं जाता है।

फेसबुक ने कहा, 'आप फेसबुक के साथ जो भी शेयर करते हैं, उस पर हमेशा आपका नियंत्रण होता है।'

और पढ़ें: गूगल प्ले स्टोर से कांग्रेस ने डिलीट किया पार्टी का एप, बीजेपी ने लगाया था डेटा लीक का आरोप

Source : IANS

Facebook mark zuckerberg Data fb data leak
Advertisment