100% परफेक्ट था सर्जिकल स्ट्राइक, नहीं जारी करेंगे वीडियो: रक्षामंत्री पर्रिकर

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है, 'यह ऑपरेशन 100% परफेक्ट था।'

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है, 'यह ऑपरेशन 100% परफेक्ट था।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
100% परफेक्ट था सर्जिकल स्ट्राइक, नहीं जारी करेंगे वीडियो: रक्षामंत्री पर्रिकर

मनोहर पर्रिकर (रक्षामंत्री)

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है, 'यह ऑपरेशन 100% परफेक्ट था। लेकिन सरकार वीडियो जारी नहीं करेगी। पर्रिकर ने कहा कि वैसे मैं सीधा हूं, लेकिन देश की सुरक्षा का मामला होगा तो मैं टेढ़ा भी सोच सकता हूं।

Advertisment

पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक के करीब एक हफ्ते बाद रक्षा मंत्री ने कहा, 'बहुत से लोग देश के प्रति वफादार नहीं हैं और उन्‍होंने सेना की आलोचना की है।, मगर हमें उन्‍हें कोई सबूत देने की जरूरत नहीं है। जो करना है उसे करके दिखाएंगे।'

और पढ़ें। कांग्रेस नेता निरुपम ने सर्जिकल स्ट्राइक को बताया फर्जी, दिग्विजय ने भी उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, 'हमारे देश के पास ऐसा करने का दिल और जज्‍बा दोनों है। कुछ पूर्व सैनिकों ने मुझे लिखा है कि वे जरूरत पड़ने पर बॉर्डर पर लड़ने को तैयार हैं। मैं उन्‍हें सलाम करता हूं।'

और पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक पर वीडियो सबूत मांगने से पलटे केजरीवाल

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने 28-29 सितंबर को पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर (PoK) में आतंकियों के लॉन्‍च पैड्स पर सर्जिकल स्‍ट्राइक की थी। इस ऑपरेशन में 50 आतंकी मारे गए थे।

हालांकि पाकिस्‍तान किसी भी तरह की सर्जिकल स्ट्राइक से इनकार कर रहा है।

Source : News Nation Bureau

surgical strike Manohar Parrikar
      
Advertisment