राजनाथ सिंह बोले, सरकार कश्मीर मुद्दे पर स्थायी हल की ओर, भौगोलिक सीमा से समझौता नहीं

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कश्मीर के विवादित मुद्दे का 'स्थायी समाधान' खोज लिया है।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कश्मीर के विवादित मुद्दे का 'स्थायी समाधान' खोज लिया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
राजनाथ सिंह बोले, सरकार कश्मीर मुद्दे पर स्थायी हल की ओर, भौगोलिक सीमा से समझौता नहीं

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कश्मीर के विवादित मुद्दे का 'स्थायी समाधान' खोज लिया है और देश की भौगोलिक सीमा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। राजनाथ ने कश्मीर समस्या पर बातचीत के लिए अलगाववादी संगठनों को आमंत्रित करने की बात खारिज करते हुए कहा कि जो भी 'विकास और शांति' पर बात करना चाहता है, उसका स्वागत है।

Advertisment

राजनाथ ने कहा, 'हमने कश्मीर समस्या सुलझाने के लिए स्थायी समाधान खोज लिया है। इस पर पहल शुरू कर दी गई है। हम आगे बढ़ रहे हैं।'

बीजेपी द्वारा केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिए आयोजित एक समारोह से इतर पत्रकारों के एक समूह से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने आईएएनएस के एक सवाल के जवाब में जम्मू एवं कश्मीर समस्या के स्थायी समाधान का ब्योरा देने से इनकार कर दिया।

जब उनसे आईएएनएस ने पूछा कि क्या यह स्थायी समाधान 'राजनीतिक' होगा तो उन्होंने कहा, 'अभी इस पर सार्वजनिक तौर पर बात करना जल्दबाजी होगी। मैं इस पर मीडिया से चर्चा नहीं करना चाहता।'

और पढ़ें: कश्मीर में चल रहा है डर्टी गेम, पत्थरबाजी के दौरान जवानों को देखते रहने और मरने के लिये नहीं कह सकता

हुर्रियत नेताओं से बातचीत की संभावना पर उन्होंने कहा कि सरकार सभी पक्षों से बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन किसी खास व्यक्ति या संगठन को वार्ता के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है।

राजनाथ ने कहा, 'हमने कभी बातचीत से इनकार नहीं किया। पिछले साल मैं कश्मीर गया था और वहां सभी पक्षों से बात करने के लिए तीन दिन रुका था। जो वार्ता करना चाहते हैं, वे आगे आएं। यहां तक कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने खुद अलगाववादियों को चिट्ठी लिखी थी, लेकिन...'

इसे भी पढ़ेंः हिजबुल आतंकी सबजार के मारे जाने पर कश्मीर में तनाव, अलगाववादियों ने बुलाया बंद

उन्होंने कहा, 'कश्मीर जल रहा है और यह दशकों पुरानी समस्या है।'

कश्मीर में हाल के वर्षो में बिगड़े हालात के लिए राजनाथ सिंह ने बढ़ते चरमपंथ को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा, 'चरमपंथ का प्रसार अब एक वैश्विक घटना बन चुकी है। हम इससे भली भांति परिचित हैं और हम इस पर काबू पा लेंगे।'

और पढ़ें: टेरर फंडिंग पर NIA हुआ सख्त, दो कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को पूछताछ के लिये बुलाया दिल्ली

यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्र सरकार कश्मीर के ताजा हालात से निपटने में राज्य सरकार की कार्रवाई से खुश है, तो उन्होंने कहा, 'इसे लेकर नाखुश होने जैसी कोई बात ही नहीं है।'

कश्मीर में शनिवार को हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सबजार बट के सुरक्षा बलों के हाथों मारे जाने के बाद फिर से हालात अस्थिर हो गए हैं।

बीजेपी के कार्यक्रम में मौजूद पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'बट ने जब सुरक्षा बलों के खिलाफ हथियार उठाई, तभी उसका अंजाम लिखा जा चुका था और हिंसा अपनाने वाले किसी भी व्यक्ति का यही सच होगा।'

बीजेपी नेता ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर कहा, 'जो भी हथियार उठाएगा, मारा जाएगा। उन्हें मरना ही होगा।'

और पढ़ें: हुर्रियत के नेताओं का घाटी में प्रभाव: मणिशंकर अय्यर

Source : IANS

Rajnath Singh permanent solution
Advertisment