गाँव के सपनों से दर्शकों का मनोरजंन करेगी “वी आर अर्नर्स”

इस सीरीज में पांच दोस्तों की कहानी है जो भविष्य को ठीक करने के लिए जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे और किस तरह से इस काम को पूरा करते हैं और किन-किन बदलावों के दौर से गुजरना पड़ता है.

इस सीरीज में पांच दोस्तों की कहानी है जो भविष्य को ठीक करने के लिए जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे और किस तरह से इस काम को पूरा करते हैं और किन-किन बदलावों के दौर से गुजरना पड़ता है.

author-image
Vikash Gupta
New Update
Social Media

village dreams( Photo Credit : News Nation)

स्थानीय कलाकारों के पास कई कहांनियां होती है., लेकिन उनको सुनने वाला कोई नहीं होता है. कई कहांनियां ऐसी होती है जो दिल को छू लेती है. लेकिन उन कहानियों को लोगों तक पहुंचाने वाला कोई नहीं होता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. लोकल कलाकारों को बढ़ावा देने वाले और स्थानीय कहानियां और कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए ओटीटी पर लोगों के मनोरजंन की व्यवस्था की है. इस काम को पूरा करने के लिए अभिनव द्विवेदी की वी आर अनर्स सामने आई है. 

Advertisment

इस सीरीज में पांच दोस्तों की कहानी है जो भविष्य को ठीक करने के लिए जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे और किस तरह से इस काम को पूरा करते हैं और किन-किन बदलावों के दौर से गुजरना पड़ता है. ये सब चीजे इस सीरीज में दिखाया गया है. इस सीरीज को देखने के बाद लोगों को काफी मजा आने वाला है. लोग को इससे काफी कुछ देखने को मिलेगा है. ये कहानी बाकी सब से अलग होगी क्योंकि इसमें लोकल लोगों और उससे जुड़ी चीजें दिखाई देगी.    

वहीं इस फिल्म के निर्देशक की बात करें तो इसे अभिनव द्विवेदी कर रहे हैं. अभिनव इस फिल्म में एक्टिंग का जौहर दिखा रहे हैं. इससे लोगों को काफी मजा आने वाला है. अभिनव एक अच्छे डायरेक्टर माने जाते हैं. वहीं इस सीरीज की बात करें तो इस वेब सीरीज की शूटिंग बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान के बेहतरीन लोकेशन पर फिल्माया जा रहा है. इससे लोगों को काफी रोमांच और एतिहासिक चीजें देखने को मिलेगा. 

सबसे अच्छी बात इस सीरीज की है कि इसमें यहीं के लोकल कलाकारों भी शामिल किया है. जो इस क्षेत्र को अच्छी तरह से समझते हैं. नए कलाकारों की एक्टिंग देखकर दर्शक काफी प्रभावित होंगे. कलाकारों की बात करें तो इसमें एक्टर डायरेक्टर अभिनव द्विवेदी के अलावा देव मिश्रा, दिव्यांशु योगी, शिवांशु योगी, शिवांगी शर्मा और अर्पिता साहू जैसे कलाकार शामिल हैं. अभिनव द्विवेदी की बात करें तो उनका ताल्लुक झारखंड से हैं. देव मिश्रा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. दिव्यांशु और शिवांशु मध्य प्रदेश से और शिवांगी और अर्पिता बिहार की रहने वाली है.

जानकारी के अनुसार ये सीरीज अभी प्रोसेस मोड में है. हलांकि बनने के बाद ये जल्द ही लोगों के बीच होगा. लोग इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे. वहीं एंटरटेनमेंट के लिहाज से देखा जाए तो ये सीरीज लोगों का काफी मनोरजंन करेगी और दर्शक इसे देखकर काफी प्रभावित होंगे. ऐसा दावा "वी आर अनर्स" की ओर से दावा किया जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

लोकल कलाकार village dreams. “We Are Earners
Advertisment