/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/21/53-rajnathsingh.jpg)
गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
पीएम मोदी के बाद अब गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दीव में आतंकवाद को लेकर पड़ोसी देश पाकिस्तान पर करारा हमला बोला है।
राजनाथ सिंह ने कहा, हम अपने पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध रखना चाहते हैं। हम पड़ोसियों को रिश्तेदारों की तरह देखते हैं लेकिन उनमें एक पड़ोसी हमें सुनता ही नहीं है।
उन्होंने कहा, एक दिन वह (पाकिस्तान) हमें जरूर सुनेगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय ताकतें उस पर दबाव बना रही है।
गृह मंत्री ने कहा, 'वो आतंकवाद की मदद से हमारे देश को तोड़ने की साजिश कर रहा है। लेकिन हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व की वो ऐसे हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हैं।'
We always want to maintain good relations with our neighbouring countries. We consider all our neighbours our relatives. However, one of them doesn't listen. But they will have to listen some day. All international forces are putting pressure on them: Rajnath Singh pic.twitter.com/a7clZiN6gY
— ANI (@ANI) 21 April 2018
इसके साथ ही पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के विदेश भागने पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी।
सिंह ने कहा, अपने आर्थिक अपराधियों के लिए बिल लाएंगे जिससे कि उनपर शिंकजा कसा जा सके।
Opposition levels allegations that some Nirav & Choksi fled abroad. We will present a fugitive economic offenders bill before Parliament. Earlier offenders used to flee abroad&their properties weren't seized. Now their properties will be seized under the bill:Rajnath Singh in Diu pic.twitter.com/JcCd9V7kLC
— ANI (@ANI) 21 April 2018
उन्होंने कहा, पहले लोग विदेश भाग जाते थे और उनकी संपत्ति जब्त नहीं होती थी लेकिन इस बिल के आने के बाद आरोपी के विदेश भागने की स्थिति में ऐसे अपराधियों की प्रॉपर्टी जब्त कर ली जाएगी।