मप्र में ग्रामीण इलाकों में जल प्रदाय के लिए ढाई हजार करोड़ मंजूर

मप्र में ग्रामीण इलाकों में जल प्रदाय के लिए ढाई हजार करोड़ मंजूर

मप्र में ग्रामीण इलाकों में जल प्रदाय के लिए ढाई हजार करोड़ मंजूर

author-image
IANS
New Update
Water tap

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में घर-घर जल मुहैया कराने की कोशिशें जारी हैं। इसी क्रम में विभिन्न जल प्रदाय योजनाओं के लिए ढाई हजार करोड़ से ज्यादा की राशि मंजूर की गई है।

Advertisment

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण जल प्रदाय योजनाओं के लिए 2521 करोड़ 23 लाख 44 हजार रुपये की स्वीकृति की गई है। विभाग के मैदानी अमले द्वारा जल जीवन मिशन के मापदण्डों के अनुसार प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है।

प्रदेश की ग्रामीण आबादी शुद्ध पेयजल के लिए परेशान न हो, इसके लिए जल जीवन मिशन में तेजी से कार्य जारी हैं। जहां जलस्त्रोत हैं, वहां उनका समुचित उपयोग कर आसपास के ग्रामीण रहवासियों को पेयजल प्रदाय किया जायेगा, जिन ग्रामीण क्षेत्रों में जलस्त्रोत नहीं हैं, वहां नये जल स्त्रोत निर्मित किए जाएंगे। ग्रामीण परिवारों के लिए पेयजल की व्यवस्था चरणबद्ध तरीके से 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रदेश की समग्र ग्रामीण आबादी को घरेलू नल कनेक्शन से पेयजल की आपूर्ति किए जाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल संरचनाओं की स्थापना एवं विस्तार के कार्य किए जा रहे हैं। स्वीकृत 2521 करोड़ रुपए से अधिक की राशि में 45 जिलों की जलप्रदाय योजनायें शामिल हैं। इन जिलों के लिए नवीन योजनाओं के साथ ही विभिन्न ग्रामों में पूर्व से निर्मित पेयजल अधोसंरचनाओं को नये सिरे से तैयार कर रेट्रोफिटिंग के अन्तर्गत भी कार्य किया जा रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment