logo-image

नमामि गंगे एवं जलापूर्ति विभाग की ओर से यूपी में गांव-गांव में मनाया गया योग दिवस

नमामि गंगे एवं जलापूर्ति विभाग की ओर से यूपी में गांव-गांव में मनाया गया योग दिवस

Updated on: 21 Jun 2023, 02:25 PM

लखनऊ:

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सुबह यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में अलग सा नजारा देखने को मिला। जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के तहत गांव-गांव में बनी पानी टंकियों के परिसर, प्रोजक्ट परिसर, ग्राम पंचायत परिसरों में ग्रामीण योगाभ्यास करते देखे गए। उनके साथ ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि, जल निगम के अधिकारी और ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं के सदस्य भी शामिल थे।

नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर प्रदेश के 50 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए।

इस अवसर पर राजधानी में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मिनी स्टेडियम, गंगागंज गोसाईंगंज पहुंचकर योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जल शक्ति मंत्री के साथ जल निगम के अधिकारी, डीपीएमयू के सदस्य, प्रशिक्षण दे रहीं संस्थाओं के सदस्य, खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान ने योगाभ्यास किया।

उन्होंने योग की जीवन में महत्ता की जानकारी देते हुए जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में आ रहे बदलाव के बारे में लोगों को जानकारी दी।

प्रदेश की 95 हजार से अधिक जल समितियों को गांव-गांव में योगाभ्यास कार्यक्रम कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनपद बहराइच में डीएम की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने योगभ्यास किया। झांसी, हमीरपुर, बांदा, मिजार्पुर, शामली, गोंडा, बलिया, शाहजहांपुर, मथुरा, मऊ समेत सभी जिलों में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.