हरिद्वार में कांवड़ मेला इन दिनों चरम पर है। ऐसे में कांवड़ियों के गंगा में डूबने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। आज मंगलवार को गंगा में डूब रहे पांच कांवड़ियों को जल पुलिस ने बचाया है।
हरिद्वार कांवड़ मेले के दौरान गंगा में डूबने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं, गंगा में डूबने वाले कांवड़ियों के लिए जल पुलिस देवदूत साबित हो रहे हैं। आज मंगलवार को भी दोपहर तक जल पुलिस ने गंगा में डूब रहे 5 कांवड़ियों की जान बचाई है। कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जल पुलिस के साथ इस बार पुलिस प्रशासन ने निजी गोताखोरों को भी गंगा घाटों के किनारे तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन उन्हें सम्मानित भी करेगा।
5 कांवड़ियों को बचाया:
कांगड़ा घाट क्षेत्र में गंगा डूब रहे 5 लोगों को अलग-अलग स्थानों से बचाए जाने वाले लोगों में भावेश निवासी दिल्ली, बलवंत सिंह निवासी आंध्र, प्रदेश अंकुर निवासी बिजनौर, नवनीत कुमार निवासी दिल्ली और राहुल शर्मा निवासी परवाना रोड दिल्ली शामिल है।
हरिद्वार के कांगड़ा घाट पर कांवड़ियों की संख्या सबसे अधिक होती है, ऐसे में इस क्षेत्र में अनुभवी गोताखोरों की टीम को लगाया गया है, जिसमें मुख्य रुप से हेड कॉन्स्टेबल अतुल सिंह कुलतार कृष्ण गौरव शर्मा मुकेश पलियाल सनी कुमार और विक्रांत सिंह को लगाया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS