/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/22/23-mumrain.jpg)
मुंबई में भारी बारिश के बाद जलभराव (फोटो - ANI)
मुंबई में शुक्रवार से हो रही भारी बारिश की वजह से मुंबईकरों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है। ज्यादातर सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम से घंटो जूझना पड़ रहा है।
मुंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेनें भी भारी बारिश की वजह से थोड़ी देर से चल रही है। सबसे खराब स्थिति वेस्टर्न एक्सप्रेसवे हाईवे और बोरिवली से मलाड की तरफ जाने वाली सड़कों पर है। इन सड़कों पर जाने वाले लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। शिवाजी नगर और मनखुर्द में सड़को पर जलभराव की वजह से लोगों का पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है।
Mumbai (Maharashtra): Water logging in Shivaji Nagar and Mankhurd due to heavy rainfall. pic.twitter.com/op28u4HoiF
— ANI (@ANI_news) 22 July 2017
जलभराव के कारण अंधेरी सबवे, दादर समते कई और इलाकों में ट्रैफिक में फंसे लोगों को काफी जद्दोजहद करन पड़ी है। शुक्रवार से ही हो रही बारिश शनिवार को रुकने का नाम नहीं ले रही है। मुंबई में शुक्रवार को 70 मिलीमीटर से लेकर 103 मिलीमीटर तक बारिश हो चुकी है। मुंबई में इस सीजन में अबतक 680 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक शनिवार को सुबह 11.20 बजे उंचे हाई टाइड आने की आशंका जताई गई है।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा गरीबों की आवाज दबाने के लिए बीजेपी देश को झूठ के रंग में रंगना चाहती है
ये भी पढ़ें: चीनी अखबार ने सुषमा स्वराज को बताया 'झूठा', कहा- लड़ाई हुई तो हारेगा भारत
HIGHLIGHTS
- मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ट्रैफिक जाम
- ज्यादातर सड़कों पर भरा पानी, 70 मिलीमीटर तक हो चुकी है बारिश
Source : News Nation Bureau