/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/20/article-image-1-68.jpg)
VIDEO : एक साल की बच्ची के ऊपर से गुजरी ट्रेन, फिर हुआ ये चमत्कार
मथुरा रेलवे जक्शंन पर मंगलवार सुबह एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर इस मुहावरे पर विश्वास हो जाता है कि जाको राखे साइयां, मार सके न कोय. रेलवे स्टेशन पर हुई घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में एक महिला यात्री गोद में एक साल की बच्ची को लिए दिखाई देती है और अचानक वह बच्ची छूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर जाती है. इसके बाद उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई.
#WATCH: One-year-old girl escapes unhurt after a train runs over her at Mathura Railway station. pic.twitter.com/a3lleLhliE
— ANI UP (@ANINewsUP) November 20, 2018
आप सोच सकते हैं कि वहां मौजूद लोग कैसे सहम गए होंगे. लेकिन ट्रेन के गुजरने के बाद जो तस्वीर सामने आई वो किसी चमत्कार से कम नहीं थी. एक साल की बच्ची के ऊपर ट्रेन गुजर गई लेकिन उसे एक खरोंच तक नहीं आई. जिसके बाद बच्ची की मां और वहां के लोगों को जान में जान आई.
और पढ़ें : भोपाल में सामने आया अजीबो गरीब मामला, थाने पहुचीं एक क्रिश्चियन व्यक्ति की अस्थियां
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बच्ची गोविंद नगर के डीग गेट निवासी सोनू की हैं. सोनू अपनी पत्नी रानू और दो बेटियों के साथ झांसी जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ रहा था जिस दौरान यह घटना घटी.
Source : News Nation Bureau