Video: मस्जिद में काम पर जुटे थे लोग, अचानक दीवार तोड़कर अंदर आ घुसी...

मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे का है. खबरों के मुताबिक बेंगलूरु-मंगलूरू हाईवे पर स्थित ख़्वाजा जुमा मस्जिद में रोजाना की तरह साधारण गतिविधियां चल रही थीं, तभी उसमें तेज रफ्तार ओमनी आ घुसी.

मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे का है. खबरों के मुताबिक बेंगलूरु-मंगलूरू हाईवे पर स्थित ख़्वाजा जुमा मस्जिद में रोजाना की तरह साधारण गतिविधियां चल रही थीं, तभी उसमें तेज रफ्तार ओमनी आ घुसी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Video: मस्जिद में काम पर जुटे थे लोग, अचानक दीवार तोड़कर अंदर आ घुसी...

कार एक्सिडेंट( Photo Credit : न्यूज स्टेट ब्यूरो)

कर्नाटक के मंगलुरू शहर से बेहद ही भयानक वीडियो सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार मारुति ओमनी (maruti omni) कार बेकाबू होकर मस्जिद की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसी. इस पूरे हादसे की वीडियो मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisment

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाने के बाद भी खुश नहीं हैं विराट कोहली, इस वजह से दिखे मायूस

पूरा मामला मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे का है. खबरों के मुताबिक बेंगलूरु-मंगलूरू हाईवे पर स्थित ख़्वाजा जुमा मस्जिद में रोजाना की तरह साधारण गतिविधियां चल रही थीं, तभी उसमें तेज रफ्तार ओमनी आ घुसी.

ये भी पढ़ें- Video: यूपी पुलिस के दारोगा ने 1 थप्पड़ मारा, रिटायर्ड फौजी ने एक के बाद एक जड़ दिए 5 थप्पड़

घटना के समय वहां मौजूद इस्माइल, सुलेमान और कार में सवार 3 लोग इस हादसे में घायल हो गए, सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों के आधार पर स्थानीय ट्रैफिक पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Viral Video Video Viral Weird News Road Accident Offbeat News mosque Road Accident in Mangalore
      
Advertisment